भारत के ”MOM” को अमेरिकी अंतरिक्ष सोसायटी का ”स्पेस पायनियर अवार्ड”
चेन्नई : मंगल मिशन की सफलता को लेकर अमेरिका की नेशनल स्पेस सोसायटी (एनएसएस) ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को स्पेस पायनियर अवार्ड देने का ऐलान किया है. एनएसएस ने एक बयान में कहा, नेशनल स्पेस सोसायटी यह घोषित करने को लेकर बेहद खुश है कि अंतरिक्ष एवं इंजीनियरिंग के क्षेत्र में साल 2015 […]
चेन्नई : मंगल मिशन की सफलता को लेकर अमेरिका की नेशनल स्पेस सोसायटी (एनएसएस) ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को स्पेस पायनियर अवार्ड देने का ऐलान किया है.
एनएसएस ने एक बयान में कहा, नेशनल स्पेस सोसायटी यह घोषित करने को लेकर बेहद खुश है कि अंतरिक्ष एवं इंजीनियरिंग के क्षेत्र में साल 2015 का स्पेस पायनियर अवार्ड भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने मंगल आर्बिटर कार्यक्रम टीम ने जीता है. यह पुरस्कार 20 से 24 मई को कनाडा के टोरंटो में होने वाले 34वें वार्षिक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष विकास सम्मेलन के दौरान इसरो को प्रदान किया जाएगा.
इस संस्था ने कहा, इस मिशन ने महत्वपूर्ण लक्ष्य हासिल किए. सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि एक भारतीय अंतरिक्षयान पहले प्रयास में मंगल की कक्षा में चला गया. कोई दूसरा देश ऐसा नहीं कर पाया था. इसरो ने बीते पांच नवंबर, 2013 को श्रीहरिकोटा से मंगल ऑर्बिटर का प्रक्षेपण किया था. यह पिछले साल सितंबर में सफलतापूर्वक मंगल ग्रह की कक्षा में प्रवेश कर गया. इस मिशन पर 450 करोड रुपये की लागत आयी.