18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनावी सभा में केजरीवाल पर पड़े अंडे, टमाटर व पत्थर, भाजपा-कांग्रेस को ठहराया दोषी

नयी दिल्ली : उत्तर पश्चिमी दिल्ली के सुल्तानपुर माजरा विधानसभा क्षेत्र में आज एक रैली के दौरान एक अज्ञात शरारती व्यक्ति ने आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर अंडे और पत्थर फेंके. इस घटना में केजरीवाल को कोई चोट नहीं आयी. पार्टी के एक कार्यकर्ता के अनुसार जब आप प्रमुख सुल्तानपुर माजरा के जलेबी […]

नयी दिल्ली : उत्तर पश्चिमी दिल्ली के सुल्तानपुर माजरा विधानसभा क्षेत्र में आज एक रैली के दौरान एक अज्ञात शरारती व्यक्ति ने आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर अंडे और पत्थर फेंके. इस घटना में केजरीवाल को कोई चोट नहीं आयी. पार्टी के एक कार्यकर्ता के अनुसार जब आप प्रमुख सुल्तानपुर माजरा के जलेबी चौक पर अपनी तीसरी जनसभा कर रहे थे, एक अज्ञात व्यक्ति उन पर अंडे एवं एक पत्थर फेंक कर वहां से भाग गया.

अंडे एवं पत्थर केजरीवाल को नहीं लगा लेकिन यह उस मंच के समीप गिरा जहां से केजरीवाल संबोधित कर रहे थे. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री पर सुल्तानपुर माजरा में यह दूसरा हमला है. इससे पहले जब उत्तर पश्चिम दिल्ली की आप की लोकसभा प्रत्याशी राखी बिडलान के लिए प्रचार कर रहे थे तो उन पर एक आटो चालक ने हमला किया था.

अरविंद केजरीवाल ने इस घमले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कांग्रेस और भाजपा की साजिश है. लेकिन मैं इन हमलों से डरने वाला नहीं हूं. उन्‍होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस मुझसे इतनी डर गयी है कि मेरे रैलियों का बाधित कराने के उद्देश्‍य से इस प्रकार के काम करवा रही है.

मोदी के ‘नक्‍सली’ वाले टिप्‍पणी पर केजरीवाल ने दिया जवाब

एक अन्‍य सभा को सबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘नक्सल’ संबंधी टिप्पणी पर आप प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि इस तरह की भाषा प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देती. मोदी, जिन्होंने कहा था कि भाजपा को सरकार चलाने में मास्टरी है, पर जवाबी हमला करते हुए आप नेता ने कहा कि उनकी पार्टी शासन से रिश्वतखोरी मिटाने की कला जानती है.

केजरीवाल ने यहां वजीरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री ने एक रैली में मुझ पर यह कहकर हमला किया कि अरविन्द केजरीवाल एक नक्सली है. क्या मैं नक्सली हूं? क्या मुझे जंगल में जाने की आवश्यकता है?’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन यह प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता. क्या भाजपा को ऐसा (इस तरह के हमले) करना चाहिए.’

यह पहली बार है जब केजरीवाल ने नक्सल संबंधी टिप्पणी पर किसी रैली में जवाब दिया है. केजरीवाल ने लगभग एक साल पहले खुद को ‘अराजकतावादी’ कहा था और संभवत: इसी संदर्भ में मोदी ने शनिवार को अपनी रैली में कहा था, ‘यदि कोई अराजकतावादी है, तो उसे जंगलों में जाना चाहिए और नक्सलियों से जुड जाना चाहिए.’ मोदी की इस अपील पर कि भाजपा को दिल्ली में शासन का मौका दिया जाना चाहिए क्योंकि वह सरकार चलाने में अच्छी है, केजरीवाल ने कहा, ‘हम व्यवस्था से रिश्वतखोरी को उखाड फेंकने की कला एवं तकनीक जानते हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें