21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोपोर : दो आतंकियों को सेना ने घेरा, मुठभेड़ जारी

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाकेमें सेना और लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. यह मुठभेड़ तब शुरू हुई जब तलाशी अभियान के दौरान सेना को आतंकियों के एक घर में छिपे होने की आशंका हुई. टीवी रिपोर्ट के अनुसार, दो आतंकियों में एक कमांडर रैंक का आतंकी […]

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाकेमें सेना और लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. यह मुठभेड़ तब शुरू हुई जब तलाशी अभियान के दौरान सेना को आतंकियों के एक घर में छिपे होने की आशंका हुई. टीवी रिपोर्ट के अनुसार, दो आतंकियों में एक कमांडर रैंक का आतंकी हुजैफा है और दूसरा नया-नया लश्कर में शामिल हुआ आतंकी है. सामान्यत: पुलिस को अपने मुखबिर के जरिये या फिर इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के जरिये आतंकियों की छिपे होने की जानकारी मिलती है.
सूत्रों का कहना है कि हुजैफा सोपोर के सोफी हमाम छनखान मुहल्ले में कल रात्रि अपने एक संपर्क सूत्र के पास आया. सुरक्षा बलों की इसकी जानकारी मिलने के बाद आज तड़के उक्त घर की घेराबंदी शुरू कर दी गयी, जिसमें वह आतंकी छिपा हुए है. खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी जारी है.
एक पुलिस ने बताया कि एक विदेशी आतंकवादी की मौजूदगी के बारे में आज तड़के सूचना मिलने के बाद यहां से 52 किलोमीटर दूर सुरक्षा बलों ने सोपोर के चनखान इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया है.अधिकारी ने बताया ‘‘मुठभेड़ जारी है और कम से कम एक आतंकवादी घेराबंदी वाले इलाके में मौजूद है.’’ उन्होंने बताया कि दोनों तरफ से चल रही गोलीबारी में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
उल्लेखनीय है कि सरकार की ओर से भी यहा कहा गया है कि पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में आतंकियों को प्रवेश कराने की कवायद जारी है. मंगलवार को सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग ने भी कहा था कि 2014 में 110 आतंकियों को निष्क्रिय करने में सेना को सफलता मिली थी. हाल के दिनों में सीमा पार से आतंकियों की सक्रियता भारत में बढ़ाने की कवायद तेज हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें