मोदी ने पोंगल, बोघी, उत्तरायन और मकर संक्रांति पर राष्ट्र को बधाई दी
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न त्यौहारों के अवसर पर राष्ट्र को मुबारकबाद देते हुए कहा कि इस विविधता पर हमें गर्व है. मोदी ने तमिल, तेलुगू, असमिया, गुजराती और हिंदी में ट्वीट कर पोंगल, बोघी, माघ बिहू, उत्तरायन और मकर संक्रांति की बधाई दी. प्रधानमंत्री ने अपने […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न त्यौहारों के अवसर पर राष्ट्र को मुबारकबाद देते हुए कहा कि इस विविधता पर हमें गर्व है. मोदी ने तमिल, तेलुगू, असमिया, गुजराती और हिंदी में ट्वीट कर पोंगल, बोघी, माघ बिहू, उत्तरायन और मकर संक्रांति की बधाई दी.
प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट संदेश में कहा, ‘‘मैं देश भर में विभिन्न त्यौहारों पर अपने देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.’’ उन्होंने ट्वीट संदेश में कहा, ‘‘भारत भर में उत्सवी भावना खुश करने वाली है. यह भारत की विविधता का उत्सव मनाती है जिस पर हमें गर्व है.’’ जहां पोंगल और बोघी तमिलनाडु तथा आंध्रप्रदेश के त्यौहार हैं, माघ बिहू असम का त्यौहार है. मकर संक्रांति उत्तर भारत में मनाया जाता है. इसे उत्तरायन के नाम से भी जाना जाता है.