17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष पर केजरीवाला ने साधा निशाना कहा, बिजली कंपनियों को मीटर बेचते हैं सतीश उपाध्‍याय

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कांफ्रेंस में दिल्‍ली भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष सतीश उपाध्‍याय और उपाध्‍यक्ष आशीष सूद पर सीधा निशाना साधा है. अरविंद केजरीवाल ने सतीश उपाध्‍याय पर बिजली कंपनियों का मालिक बताते हुए मौजूदा भाजपा सरकार को घेरा है. केजरीवाल ने अपने बयान में कहा कि सतीश […]

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कांफ्रेंस में दिल्‍ली भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष सतीश उपाध्‍याय और उपाध्‍यक्ष आशीष सूद पर सीधा निशाना साधा है. अरविंद केजरीवाल ने सतीश उपाध्‍याय पर बिजली कंपनियों का मालिक बताते हुए मौजूदा भाजपा सरकार को घेरा है.

केजरीवाल ने अपने बयान में कहा कि सतीश उपाध्‍याय का बिजली कंपनियों में शेयर है. प्रदेश अध्‍यक्ष और उपाध्‍यक्ष मिलकर बिजली कंपनी चला रहे हैं और कंपनियों को बिजली के मीटर बेचकर मुनाफा कमा रहे है.
केजरीवाल नेभाजपासरकार को आड़े हाथों लेते हुए हुए कहा कि सरकार ने सत्ता में आने के सात महीने के भीतर दो बार बिजली का दाम बढ़ाया है. उन्‍होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्‍ली में मीटरों को इंस्‍टॉल और रिप्‍लेस करने का काम सतीश उपाध्‍याय की कंपनी करती है. सरकार जब से सत्ता में आयी है तब से मीटरों की जांच करने का काम बंद कर दिया है.
आप प्रमुख ने भाजपा अध्‍यक्ष से सवाल पूछते हुए कहा कि ‘क्‍या इनकी कंपनी बिजली कंपनियों को मीटर भी बेचती हैं. ये मीटर उन्‍होंने कहां से खरीदे.’ केजरीवाल ने कहा कि दोनों ने बिजली कंपनियों को मीटर बेचकर पैसे कमाए हैं.’
मौजूदा सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल ने सवाल किया कि भाजापा और बिजली कंपनियों का रिश्‍ता क्‍या है. भाजपा सरकार ने ऐसे लोगों को क्‍यों प्रदेश की अध्‍यक्ष और उपाध्‍यक्ष पद दी है.
ज्ञात हो कि 7 फरवरी से राजधानी में होने वाले विधानसभा चुनाव के मदृदेनजर कल सतीश उपाध्‍याय को चुनाव प्रचार समिति का अध्‍यक्ष बनाया गया है. उसके बाद केजरीवाल ने उपाध्‍याय पर सीधा हमला किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें