तोगडिया बोले, क्या जनसंख्या पर कंट्रोल करना सिर्फ हिन्दुओं की जिम्मेदारी है ?
नयी दिल्लीः साक्षी महाराज ने हिन्दू महिलाओं के बच्चे पैदा करने को लेकर बयान क्या दे दिये, इस तरह के बयान का जैसे सिलसिला चल पड़ा है. इसी क्रम में विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगडिया ने भी जाने-अनजाने कुछ इसी तरह के बयान दे डाले. तोगड़िया ने कहा कि विकास […]
नयी दिल्लीः साक्षी महाराज ने हिन्दू महिलाओं के बच्चे पैदा करने को लेकर बयान क्या दे दिये, इस तरह के बयान का जैसे सिलसिला चल पड़ा है. इसी क्रम में विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगडिया ने भी जाने-अनजाने कुछ इसी तरह के बयान दे डाले.
तोगड़िया ने कहा कि विकास के लिए जनसंख्या नियंत्रण होना चाहिए लेकिन क्या ये सिर्फ हिंदुओं की जिम्मेदारी है. उनके मुताबिक चार बच्चे पैदा करने पर जो बयान देते हैं लोग उन पर सवाल उठाते हैं, लेकिन जो चार बच्चे पैदा करते हैं उन पर कोई सवाल क्यों नहीं उठाता. उन्होंने आगे कहा कि हिम्मत है तो देश के भीतर दो बच्चों का कानून बना दिया जाए और इसका पालन हर वर्ग और हर धर्म के लोगों से कराया जाए.
उन्होंने कहा कि मुसलमान दस बच्चे पैदा कर देश को गरीब कर रहे हैं, फिर भी उन पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा रहा है. विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर देश भर में चल रहे कार्यक्रमों की कड़ी में बरेली में आयोजित हिंदू सम्मेलन में तोगड़िया ने उपरोक्त बातें कही. तोगडिया ने प्रशासन पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि डीएम से मैं पूछना चाहता हूं कि जब देश में हिंदुओं का बहुमत नहीं बचेगा तो क्या वह डीएम के नाते इस देश में नौकरी कर पाएगा. पाकिस्तान में कितने हिंदू डीएम हैं, कितने हिंदू एसपी हैं.
तोगड़िया ने भाषण के बाद पत्रकारों से कहा केंद्र सरकार को इस दिशा में गंभीरता से सोचना चाहिए. संसद में चर्चा के बाद दो बच्चों का कानून बने. साथ में यह भी ध्यान रखा जाए कि कानून का पालन हर वर्ग-धर्म में कराया जाए. सिर्फ हिंदुओं पर कानून थोपे जाने पर हम चुप नहीं बैठेंगे.
गौरतलब है कि सोमवार को ही बीजेपी ने अपने सांसद साक्षी महाराज को इसी तरह के एक बयान पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है.