अखिलेश के गांव में शुरु हुए ‘रेडियो सैफई’ को मिली जबर्दस्त प्रतिक्रिया
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया मुलायम सिंह यादव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पैतृक गांव में शुरु हुए ऑनलाइन रेडियो ‘रेडियो सैफई’ को जबर्दस्त प्रतिक्रिया हासिल हुई है और एक हफ्ते के अंदर ही इसे दो लाख से ज्यादा हिट्स मिले चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आकाशवाणी पर ‘मन की […]
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया मुलायम सिंह यादव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पैतृक गांव में शुरु हुए ऑनलाइन रेडियो ‘रेडियो सैफई’ को जबर्दस्त प्रतिक्रिया हासिल हुई है और एक हफ्ते के अंदर ही इसे दो लाख से ज्यादा हिट्स मिले चुके हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ जैसे कार्यक्रम पर चर्चा के बीच मुलायम और अखिलेश के पुश्तैनी गांव में शुरु की गयी इस रेडियो सेवा को अपनी शुरुआत के एक हफ्ते के अंदर ही दो लाख से ज्यादा लोगों ने सुना और अपनी रुचि दर्ज करायी.
ऐसी चर्चा भी है कि मुख्यमंत्री अखिलेश भी प्रधानमंत्री मोदी की तर्ज पर इस रेडियो के जरिये लोगों से मुखातिब हो सकते हैं. ‘रेडियो सैफई’ की परिकल्पना को मूर्त रुप देने वाले सपा समर्थक धर्मू यादव ‘धार्मिक’ ने बताया, ‘‘अखिलेश द्वारा पिछले हफ्ते सैफई महोत्सव के दौरान औपचारिक रुप से शुरु किये जाने वाले इस ऑनलाइन रेडियो को लोगों की जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली है और अब तक इसे दो लाख से ज्यादा हिट्स मिल चुके हैं.’’
उन्होंने उम्मीद जतायी कि मुख्यमंत्री भी प्रधानमंत्री की तरह अपने मन की बात कहने के लिये इस डिजिटल रेडियो का इस्तेमाल करेंगे. इसके अलावा इस रेडियो पर मनोरंजक कार्यक्रम भी प्रसारित किये जाएंगे.
खुद को अखिलेश के करीब बताने वाले यादव ने कहा ‘‘मुख्यमंत्री ने रेडियो सैफई में खासी दिलचस्पी दिखायी है. हम जल्द ही उनसे मुलाकात करके उन्हें अपनी सरकार के विभिन्न विकास कार्यो तथा कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताने के लिये इस रेडियो माध्यम के इस्तेमाल का न्यौता देंगे.’’