केजरीवाल के बयान पर सतीश उपाध्याय बोले, वह आरोप सिद्ध करे या राजनीति छोड़े

नयी दिल्लीः दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय और उपाध्यक्ष आशीष सूद ने आप पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल के उन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए चुनौती दी कि 24 घंटे के अंदर लगाये आरोपों का सबूत पेश करें. अगर मुझ पर लगे आरोप केजरीवाल साबित कर पाये तो मैं राजनीति से संन्यास ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 5:41 PM

नयी दिल्लीः दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय और उपाध्यक्ष आशीष सूद ने आप पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल के उन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए चुनौती दी कि 24 घंटे के अंदर लगाये आरोपों का सबूत पेश करें. अगर मुझ पर लगे आरोप केजरीवाल साबित कर पाये तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा. अगर उन आरोपों को वह साबित नहीं कर पाते तो उन्हें राजनीति से संन्यास लेना होगा.

उपाध्याय ने आरोपों के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केजरीवाल की झूठ बोलने की आदत है. केजरीवाल को मैं चुनौती देता हूं कि वह 24 घंटे के भीतर आरोप सिद्ध कर दें तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा अन्यथा उन्हें राजनीति छोड़ देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के ऊपर वह आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज करेंगे.

अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने अपने उपर लगे एक – एक आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि मैं किसी कंपनी का मालिक नहीं हूं. जिस तरह का आरोप केजरीवाल लगा रहे हैं वह बेबुनियाद है. मैं उन पर आपराधिक मानहानि का मुकदमा करूंगा. उपाध्यक्ष आशीष सूद ने भी अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया. अरविंद केजरीवाल ने भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय और उपाध्यक्ष आशिष सूद तथा बिजली कंपनियों के बीच साठगांठ का आरोप लगाया था
केजरीवाल ने बुधवार को आरोप लगाया था कि उपाध्याय की छह कंपनियां हैं जो दिल्ली की बिजली कंपनियों के लिए मीटर आपूर्ति का काम करती हैं. केजरीवाल ने बताया कि ये सारे दस्तावेज उन्हें भाजपा के किसी नेता ने दिए हैं. इसके अलावा भी केजरीवाल ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर कई आरोप लगाये. अब भाजपा के दोनों नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेस में इन आरोपों से इनकार किया है.

Next Article

Exit mobile version