योग और आयुर्वेद के लिए बाबा रामदेव से मदद मांगेगी हरियाणा सरकार
चंडीगढ: हरियाणा सरकार राज्य में योग और आयुर्वेद को बढावा देने के लिए योग गुरु बाबा रामदेव से मदद मांगेगी.राज्य सरकार ने आज कहा कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल हरियाणा में योग और आयुर्वेद को बढावा देने के लिए बाबा रामदेव से हरिद्वार में उनके महर्षि पतंजलि योगपीठ […]
चंडीगढ: हरियाणा सरकार राज्य में योग और आयुर्वेद को बढावा देने के लिए योग गुरु बाबा रामदेव से मदद मांगेगी.राज्य सरकार ने आज कहा कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल हरियाणा में योग और आयुर्वेद को बढावा देने के लिए बाबा रामदेव से हरिद्वार में उनके महर्षि पतंजलि योगपीठ आश्रम में चर्चा के लिए मिलेगा.
विज ने यहां एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘आज योग को दुनिया भर में मान्यता मिली हुई है और बाबा रामदेव का इसमें अमूल्य योगदान है.’’राज्य सरकार ने 12 जनवरी को योग को सभी स्कूलों में अनिवार्य करने और हर जिले में सभी खेल स्टेडियमों में एक योग केंद्र स्थापित करने की घोषणा की थी.