उत्तराखंड में बारिश जारी,उत्तरकाशी में भूस्खलन
देहरादून :उत्तराखंड के लगभग सभी स्थानों पर आज भी रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश जारी रही जिससे उत्तरकाशी जिले में कई जगहों पर भूस्खलन होने से दो दर्जन से ज्यादा मकान ध्वस्त हो गये.आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कल रात से जारी बारिश के बाद उत्तरकाशी जिले के क्वारीतोक और मल्ला गांव में भूस्खलन […]
देहरादून :उत्तराखंड के लगभग सभी स्थानों पर आज भी रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश जारी रही जिससे उत्तरकाशी जिले में कई जगहों पर भूस्खलन होने से दो दर्जन से ज्यादा मकान ध्वस्त हो गये.आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कल रात से जारी बारिश के बाद उत्तरकाशी जिले के क्वारीतोक और मल्ला गांव में भूस्खलन हो गया जिससे लगभग 30 मकान ध्वस्त हो गये. इसके अलावा जिले के भटवाड़ी इलाके में स्थित गंगा विहार कालोनी में भी भूस्खलन हो गया.
सूत्रों के अनुसार, प्रभावित परिवारों ने फिलहाल खुले में आसमान के नीचे शरण ले रखी है और प्रशासन के निर्देश पर शीघ्र ही उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया जायेगा. राज्य आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, पूरे प्रदेश में लगभग सभी जगहों पर रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लगातार बारिश जारी रहने से गंगा, यमुना,शारदा, गोरी, काली और गोला का जलस्तर बढ़ गया है जिस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.