दिल्ली चुनावः कांग्रेस ने 25 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, अजय माकन सदर बाजार से उम्मीदवार
नयी दिल्ली: कांग्रेस ने दिल्ली में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज 25 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की, जिसमें पूर्व सांसद अजय माकन और महाबल मिश्र तथा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष योगानंद शास्त्री के नाम शामिल हैं.अजय माकन सदर बाजार से चुनाव लडेंगे, जबकि महाबल मिश्र द्वारका से और योगानंद […]
नयी दिल्ली: कांग्रेस ने दिल्ली में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज 25 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की, जिसमें पूर्व सांसद अजय माकन और महाबल मिश्र तथा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष योगानंद शास्त्री के नाम शामिल हैं.अजय माकन सदर बाजार से चुनाव लडेंगे, जबकि महाबल मिश्र द्वारका से और योगानंद शास्त्री मालवीय नगर से कांग्रेस उम्मीदवार होंगे. पार्टी ने प्रतिष्ठित नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है जहां पिछले चुनाव में कांग्रेस की दिग्गज नेता और तीन बार मुख्यमंत्री रही शीला दीक्षित आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के हाथों पराजित हो गयी थी. इससे पहले दीक्षित लगातार तीन बार इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुकी थी.
पार्टी सूत्रों ने बताया कि पूर्व मंत्री किरण वालिया को नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से उतारा जायेगा. विधानसभा के एक अन्य पूर्व अध्यक्ष चौधरी प्रेम सिंह को सुरक्षित अंबेडकर नगर सीट से टिकट दिया गया है. पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष अमरीश सिंह गौतम कोंडली से चुनाव लडेंगे जबकि नीरज बसोया को कस्तूरबा नगर से उम्मीदवार बनाया गया है. इस सूची के साथ कांग्रेस 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए अब तक 49 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है.
निर्वतमान विधानसभा के निर्दलीय सदस्य रामवीर शौकीन को मुंडका सीट से टिकट दिया गया है. वह पिछले दिनों अपनी पत्नी के साथ कांग्रेस में शामिल हुए थे. पूर्व विधायक हरिशंकर गुप्ता और अनिल भारद्वाज को क्रमश: वजीरपुर और शालीमार बाग से उम्मीदवार बनाया गया है. जबकि एक अन्य पूर्व विधायक सुरेन्दर पाल सिंह तिमारपुर से चुनाव लडेंगे. पार्टी ने लीलाधर भट्ट को आर के पुरम से उम्मीदवार बनाया है.
पार्टी ने एक जनवरी को 24 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी जिसमें पार्टी के सभी आठों विधायकों के नाम शामिल थे. हालांकि उस वक्त चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं हुई थी.
पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी को भारी पराजय का सामना करना पडा था और पार्टी की पंद्रह साल पुरानी सरकार का नेतृत्व कर रही शीला दीक्षित खुद नई दिल्ली के अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के हाथों पराजित हो गयी थीं. पिछले वर्ष दिसम्बर में हुए दिल्ली विधान सभा चुनाव में भाजपा को 31 और उसके सहयोगी अकाली दल को एक सीट मिली थी, जबकि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को 28 और कांग्रेस को सिर्फ 8 सीटें हासिल हुई थीं.
बाद में कांग्रेस ने सरकार के गठन में आप का समर्थन किया था, लेकिन जन लोकपाल विधेयक पारित कराने में असफल रहने पर आप सरकार ने इस्तीफा दे दिया था और दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया.कांग्रेस की दूसरी सूची में बहुत से नये चेहरे हैं.