नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने 2008 के बटला हाउस मुठभेड़ में अपने निरीक्षक एमसी शर्मा के मारे जाने को लेकर इंडियन मुजाहिदीन के एक संदिग्ध आतंकवादी को दोषी ठहराने वाले निचली अदालत के फैसले का स्वागत किया है और कहा है कि इस बहुत अलग तरह की कार्रवाई (मुठभेड़) को लेकर पुलिस को गर्व है. दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने कहा कि मुठभेड़ पर दुष्प्रचार और गलत सूचना फैलाने का अभियानचलया गया.
कुमार ने कहा कि यह बहुत अलग तरह की अभूतपूर्व कार्रवाई थी. यह दिल्ली पुलिस के लिए बड़े ही गर्व का विषय है.उन्होंने(पुलिसकर्मियों ने)आतंकवादियों पर काबू पाने में सफलता पाई और इस कोशिश में एक पुलिसकर्मी की जान चली गई. बहरहाल, यह एक बहुत अलग तरह का अनुभव है.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस कार्रवाई की एक जांच की थी और उसने भी इसे एक वास्तविक कार्रवाई बताया था.कुमार ने कहा कि आयोग ने दिल्ली उच्च न्यायालय के लिए जांच की, इस तरह से इसे एक न्यायिक जांच कहा जा सकता है. आयोग की रिपोर्ट में मुठभेड़ के वास्तविक होने की पुष्टि हुई.उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने इस मुठभेड़ से सबक सीखा.
उन्होंने कहा, हम हर मुठभेड़, प्रत्येक अनुभव और कार्रवाई से सबक सीखते हैं. गौरतलब है कि इस घटना को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने फर्जी करार देकर एक बड़ा विवाद पैदा कर दिया था. सुरक्षा चुनौतियों से निपटने की तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा कि बल तैयारी के उच्चतम स्तर पर है क्योंकि अगले महीने स्वतंत्रता दिवस है.उन्होंने कहा,हम अपने उच्चतम स्तर पर सतर्क हैं.