Advertisement
मुख्य चुनाव आयुक्त बनने वाले पूर्वोत्तर के दूसरे शख्स होंगे ब्रहमा
नयी दिल्ली : देश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पद से आज वीएस संपत रिटायर हो जायेंगे. दूसरे मुख्य चुनाव आयुक्तों की तुलना में उनका कार्यकाल काफी लंबा रहा और निर्विवाद भी. उनके उत्तराधिकारी के रूप आरएस ब्रहमा का नाम सामने आ रहा है. ब्रहमा फिलहाल चुनाव आयुक्त हैं. वीएस संपत के हर अहम प्रेस […]
नयी दिल्ली : देश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पद से आज वीएस संपत रिटायर हो जायेंगे. दूसरे मुख्य चुनाव आयुक्तों की तुलना में उनका कार्यकाल काफी लंबा रहा और निर्विवाद भी. उनके उत्तराधिकारी के रूप आरएस ब्रहमा का नाम सामने आ रहा है. ब्रहमा फिलहाल चुनाव आयुक्त हैं. वीएस संपत के हर अहम प्रेस कान्फ्रेंस में हम और आप उन्हें टीवी स्क्रीन पर देखा करते थे, जो कई बार संपत की अंगरेजी घोषणाओं का बीच बीच में हिंदी में ट्रांसलेशन करते नजर आते थे.
ब्रहमा को आने वाले दिनों में बिहार सहित राजनीतिक दृष्टि से कई अहम राज्यों में चुनाव कराना होगा और संपत की निर्विवाद शख्स वाली परंपरा को भी बनाये रखना होगा. ब्रहमा पूर्वोत्तर के रहने वाले हैं और बोडो मूल के शख्स हैं. 19 अप्रैल 1950 को जन्मे ब्रहमा मूल रूप से 1975 बैच के आंध्र कैडर के आइएएस अधिकारी हैं. हालांकि वे कुछ वर्ष पूर्व ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं.
आरएस ब्रहमा का पूरा नाम हरिशंकर ब्रहमा है. वे पूर्वोत्तर के दूसरे शख्स हैं, जो मुख्य चुनाव आयुक्त जैसे शीर्ष पद पर काबिज होने जा रहे हैं. उनसे पूर्व पूर्वोत्तर के एक और शख्स जेएम लिंगदोह देश के मुख्य चुनाव आयुक्त रहे हैं. आपको शायद याद हो कि लिंगदोह के कार्यकाल में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी उन पर तीखे कटाक्ष करते थे और कई बार उनका पूरा नाम का उच्चरण करते. आरएस ब्रहमा गोवाहाटी विश्वविद्यालय से राजनीतिक विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. गोवाहाटी के दूर बास्को स्कूल से उनकी आरंभिक पढाई हुई है. उसके बाद उन्हों सिलांग के संत एडुमेड कॉलेज से स्नातक किया है. वे देश के उर्जा सचिव रह चुके हैं. इसके अलावा भी कई अहम पदों की जिम्मेवारी उन्होंने संभाली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement