29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिकी राष्‍ट्रपति की भारत यात्रा के पहले बड़े हमले की तैयारी में आतंकी

जम्मू : अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के पहले आतंकी बड़े हमले को अंजाम देने का प्लान बना रहे हैं. आज सेना की ओर से एक प्रेस कॉफ्रेंस करके इस बात की जानकारी दी गई. जीओसी 16 कोर के लेफ्टिनेंट जनरल के एच सिंह ने बताया कि पीर पंजाल पहाडियों के पार 36 […]

जम्मू : अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के पहले आतंकी बड़े हमले को अंजाम देने का प्लान बना रहे हैं. आज सेना की ओर से एक प्रेस कॉफ्रेंस करके इस बात की जानकारी दी गई.

जीओसी 16 कोर के लेफ्टिनेंट जनरल के एच सिंह ने बताया कि पीर पंजाल पहाडियों के पार 36 ठिकानों से 200 आतंकी भारत में घुसपैठ की कोशिश में हैं.

ऐसी खबरें मिली हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा से पहले आतंकवादी स्कूलों और नागरिक इलाकों जैसे आसान लक्ष्यों पर हमले की कोशिश कर सकते हैं. इस बात की पूरी संभावना है कि पाकिस्तान अपने घरेलू आतंकी संगठनों के कुछ तत्वों का रूख भारतीय क्षेत्र की ओर मोडने की कोशिश करेगा.

गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. उनकी यात्रा के पहले पेंटागन के शीर्ष अधिकारी भारत का दौरा करेंगे.

ओबामा की भारत यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. उनकी सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है. लेकिन, मेजबान के इंतजाम के अलावा मेहमान की तरफ से सुरक्षा तैयारियां की जा रही हैं.

इस कड़ी में अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंट एयरफोर्स वन की टीम दिल्ली पहुंच चुकी है. दिल्ली में ओबामा के ठहरने और सभी कार्यक्रमों के बार में सिक्यूरिटी इसी टीम की देखरेख में हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें