15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलयाली मूल की कैटी उर्फ कैथरीन अब्राहम शशि थरूर की हैं फैन

नयी दिल्ली : सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय मौत मामले में लगातार चर्चा में आ रही केटी या कैथरीन की अब पहचान हो चुकी है. केटी मलयाली मूल की 24 वर्षीया लेखिका हैं. उनकी एक किताब साइलंस ऑफ लव प्रकाशित हो चुकी है और वह फिलहाल पुणो में रहती है व राजनयिक बनने की इच्छा पाले […]

नयी दिल्ली : सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय मौत मामले में लगातार चर्चा में आ रही केटी या कैथरीन की अब पहचान हो चुकी है. केटी मलयाली मूल की 24 वर्षीया लेखिका हैं. उनकी एक किताब साइलंस ऑफ लव प्रकाशित हो चुकी है और वह फिलहाल पुणो में रहती है व राजनयिक बनने की इच्छा पाले हुए हैं. वे इन दिनों शशि थरूर पर भी एक किताब लिख रही हैं. पुलिस उनसे पूछताछ करने की तैयारी में है.
उल्लेखीनय है कि बुधवार को सबसे पहले भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा था कि केटी दरअसल कैथरीन अब्राहम है. हालांकि उन्होंने ट्विटर पर यह भी लिखा था कि केटी कैथरीन अब्राहम है, लेकिन उसकी पहचान जारी नहींकरूंगा क्योंक वह मर्डर में शामिल नहीं है.
केटी और शशि थरूर के बीच ट्विटर के जरिये संपर्क था. दिलचस्प यह कि केटी और पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार भी ट्विटर के जरिये संपर्क में थी और एक दूसरे के ट्विट को री ट्विट करती थीं. थरूर ने भी केटी के कुछ ट्विट को री ट्विट किया था. युवा केटी शशि थरूर को खुद को लिए एक प्रेरणास्नेत के रूप में लेती थीं और उन्हीं की तरह संयुक्त राष्ट्र संघ में राजनयिक बनने की इच्छा रखती हैं. 11 मार्च 2013 को केटी द्वारा थरूर को लिखा गया पत्र भी सामने आया है.
जांच पर राजनीतिक असर नहीं : राजनाथ सिंह
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज मीडिया से कहा कि इस सुनंदा पुष्कर मामले की जांच में पुलिस पर कोई राजनीतिक दबाव नहीं है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो रही है. उन्होंने जांच की टाइमिंग को लेकर कांग्रेस की आपत्तियों को खारिज कर दिया.
बुधवार को थरूर के पारिवारिक मित्र से हुई पूछताछ
बुधवार को शशि थरूर के मित्र संजय दिवान से पुलिस ने पूछताछ की. इससे पहले भी उनसे पुलिस दो बार पूछताछ कर चुकी है. हालांकि पुलिस ने उनसे पूछताछ में हासिल हुए तथ्यों की जानकारी मीडिया को नहीं दी. लेकिन, यह स्पष्ट है कि उनसे पुलिस को कइ्र अहम तथ्य पला चले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें