भाजपा को जीत मिलने पर मोदी की मुरीद किरण बेदी बन सकती हैं दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री
नयी दिल्ली : पूर्व आइपीएस अधिकारी और टीम अन्ना की अहम सदस्य रहीं किरण बेदी आखिरकार भाजपा में शामिल हो गयीं. भाजपा में उनके शामिल होने की चर्चा लंबे समय से चल रही थी. उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं की उपस्थिति में अपने मोबाइल फोन से भाजपा के सदस्यता प्रदान करने वाले टोल फ्री नंबर […]
नयी दिल्ली : पूर्व आइपीएस अधिकारी और टीम अन्ना की अहम सदस्य रहीं किरण बेदी आखिरकार भाजपा में शामिल हो गयीं. भाजपा में उनके शामिल होने की चर्चा लंबे समय से चल रही थी. उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं की उपस्थिति में अपने मोबाइल फोन से भाजपा के सदस्यता प्रदान करने वाले टोल फ्री नंबर पर फोन कर पार्टी की सदस्यता ली. भाजपा में शामिल होने से पूर्व वे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलीं और सदस्यता लेने के बाद उनके प्रति आभार जताया.
उनके भाजपा में शामिल होने पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उनके आने से दिल्ली में पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि किरण बेदी दिल्ली चुनाव भी लड़ेंगी, लेकिन अभी यह तय नहीं कि वे कहां से चुनाव लड़ेंगी. पत्रकारों के इस सवाल पर की क्या वे मुख्यमंत्री भी बनेंगी, अमित शाह ने कहा यह फैसला संसदीय बोर्ड करेगा और इसे उसी पर छोड़ दीजिए. अमित शाह ने कहा कि दिल्ली के चुनावी जंग के बाद बनने वाली नयी सरकार राज्य की जनता की अपेक्षाओं को पूरा करेगी. वहीं, वरिष्ठ भाजपा नेता व केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि भाजपा की हमेशा से कोशिश रही है कि समाज के विश्वसनीय लोग पार्टी में शामिल हों और किरण बेदी की पहचान पूरे देश में है.
लोकसभा चुनाव के समय भी उनके भाजपा में शामिल होने की संभावना जतायी जा रही थी. किरण बेदी पहले से ही नरेंद्र मोदी की प्रशंसक रही हैं. लोकसभा चुनाव के बाद उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा था कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिये गये टॉस्क को पूरा करना चाहती हैं. उन्होंने खुले तौर पर टीम मोदी में शामिल होने की इच्छा प्रकट की थी. किरण बेदी अरविंद केजरीवाल से मतभेदों के कारण उनसे दूरी बना ली थी और बाद में उन्होंने एक बार एक साक्षात्कार में कहा था कि नरेंद्र मोदी उन्हें जो भी टॉस्क देंगे, उसे वे पूरा करेंगी. उन्होंने खुले तौर पर टीम मोदी में शामिल होने की इच्छा प्रकट की थी.
मीडिया में यह चर्चा चल रही है कि नयी दिल्ली से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ किरण बेदी चुनाव लड़ेंगी. हालांकि उनके अलावा पूर्व आप नेता और पूर्व पत्रकार शाजिया इल्मी का नाम भी भाजपा की ओर से नयी दिल्ली सीट के लिए आ रहा है. वहीं, जया प्रदा को भी केजरीवाल के खिलाफ उतारने की खबरें हैं. हालांकि एक वर्ग का मानना है कि केजरीवाल के सामने किरण बेदी ही सबसे मजबूत भाजपा प्रत्याशी साबित हो सकती हैं.