बटला हाउस के निवासी उदास, लेकिन फैसले पर हैरान नहीं
नयी दिल्ली: अदालत द्वारा इंडियन मुजाहिद्दीन के सदस्य शहजाद अहमद को दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर एमसी शर्मा की हत्या का दोषी माने जाने के फैसले पर बटला हाउस के निवासियों ने असंतोष और आक्रोश जताया. बटला हाउस क्षेत्र में रहने वाले एक निवासी इरफान ने कहा, अदालत के फैसले से हम खुश नहीं है. पुलिस […]
नयी दिल्ली: अदालत द्वारा इंडियन मुजाहिद्दीन के सदस्य शहजाद अहमद को दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर एमसी शर्मा की हत्या का दोषी माने जाने के फैसले पर बटला हाउस के निवासियों ने असंतोष और आक्रोश जताया.
बटला हाउस क्षेत्र में रहने वाले एक निवासी इरफान ने कहा, अदालत के फैसले से हम खुश नहीं है. पुलिस की कहानी में कई सारी कमियां है कि शहजाद घटनास्थल से भाग गया था. एक और निवासी इलियास ने कहा कि इस फैसले से इलाके के अधिकतर निवासी दुखी हैं.उन्होंने कहा, हमलोग दुखी है. अदालत के फैसले पर इलाके के अधिकतर लोग उदास हैं. लेकिन फैसले पर मुझे कोई हैरानी नहीं हुयी.
इलियास ने कहा, मुठभेड़ स्थल से शहजाद के भागने की पुलिस की कहानी पर विश्वास नहीं किया जा सकता. इमारत के सामने के द्वार पर पुलिसकर्मी थे. ऐसे में वहां से शहजाद भाग कैसे गया. हमें इसपर यकीन नहीं है.