सतीश उपाध्याय ने केजरीवाल को कानूनी नोटिस भेजा
नयी दिल्ली: दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने आज आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को कानूनी नोटिस भेजा और चुनाव आयोग से उनकी शिकायत की है. उपाध्याय का आरोप है कि केजरीवाल ने बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस के साथ सांठगांठ का बेबुनियाद इल्जाम उन पर मढा है. उपाध्याय ने कानूनी नोटिस में आप नेता से […]
नयी दिल्ली: दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने आज आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को कानूनी नोटिस भेजा और चुनाव आयोग से उनकी शिकायत की है. उपाध्याय का आरोप है कि केजरीवाल ने बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस के साथ सांठगांठ का बेबुनियाद इल्जाम उन पर मढा है.
उपाध्याय ने कानूनी नोटिस में आप नेता से कहा कि अगले 24 घंटे में अपने आरोपों के सबूत दें या कानूनी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें.केजरीवाल ने कल आरोप लगाया था कि उपाध्याय के स्वामित्व वाली कंपनियां शहर में बिजली वितरण कंपनियों के लिए मीटर लगा रहीं हैं और उनकी मरम्मत करने का काम कर रहीं हैं.
उपाध्याय ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैंने अपने वचन के मुताबिक केजरीवाल को आज कानूनी नोटिस भेजा और उनसे मेरे खिलाफ लगाये गये आरोपों को साबित करने के लिए अगले 24 घंटे में सबूत देने को कहा है. अगर वह नाकाम रहते हैं तो मैं उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करंगा.’’भाजपा नेता ने कानूनी नोटिस में यह भी कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने सभी कंपनियों से इस्तीफा दे दिया था. छह में से दो कंपनियां कहीं हैं ही नहीं और ये आरोप विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक फायदा उठाने के लिए लगाये गये हैं.
उपाध्याय ने कहा, ‘‘क्या केजरीवाल अब राजनीति छोड देंगे?’’ इससे पहले आज दिल्ली के प्रभारी प्रभात झा के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग में केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दाखिल कर उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की.
उपाध्याय ने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘आदर्श आचार संहिता की धारा 1 (2) के अनुसार दूसरे राजनीतिक दलों या उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपुष्ट आरोपों के आधार पर उनकी आलोचना से बचा जाएगा. लेकिन उन्होंने तथ्यों की पुष्टि किये बिना अपने संवाददाता सम्मेलन में झूठ और तथ्यों को तोड-मरोडकर पेश किया.’’प्रतिनिधिमंडल में उपाध्याय, प्रदेश महासचिव रमेश बिधूडी, राज्यसभा सदस्य विजय गोयल और विजेंद्र गुप्ता भी थे.भाजपा के विधि प्रकोष्ठ के सदस्य अजय दिगपॉल ने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि आयोग शिकायत का अध्ययन करेगा और उसके अनुसार कार्रवाई करेगा.