भाजपा चुनाव समिति की बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा, 19 को उम्मीदवारों की घोषणा संभव

नयी दिल्ली: दिल्ली भाजपा की चुनाव समिति की गुरूवार को आयोजित बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति के साथ ही संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा हुई. समझा जाता है कि पार्टी अपने उम्मीदवारों की 19 जनवरी को घोषणा कर सकती है.समिति ने अपनी पहली बैठक में मतदाताओं का समर्थन जुटाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के अलग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 12:13 AM

नयी दिल्ली: दिल्ली भाजपा की चुनाव समिति की गुरूवार को आयोजित बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति के साथ ही संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा हुई. समझा जाता है कि पार्टी अपने उम्मीदवारों की 19 जनवरी को घोषणा कर सकती है.समिति ने अपनी पहली बैठक में मतदाताओं का समर्थन जुटाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के अलग अलग हिस्सों में नुक्कड नाटकों का मंचन करने का निर्णय किया गया. इसके साथ ही प्रचार को मेट्रो स्टेशनों पर केंद्रित करने का भी निर्णय किया गया. इस दौरान चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों के नामों पर भी चर्चा हुई.

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘समिति के सदस्यों ने संभावित उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा की. प्रत्येक सीट के लिए दो या तीन नामों पर चर्चा की गई है और सूची को अंतिम रुप देने के बाद हम उसे केंद्रीय नेतृत्व को भेज देंगे. केंद्रीय नेतृत्व ही इस मामले में अंतिम निर्णय करेगा.’’ उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी अपने वर्तमान 25 विधायकों को टिकट देने पर विचार कर रही है और टिकट बंटवारे में युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी.

भाजपा महासचिव आशीष सूद जनकपुरी सीट से चुनाव लड सकते हैं जहां से पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदीश मुखी तीन बार जीते हैं. इसके साथ ही पार्टी प्रवक्ता राजीव बब्बर के नाम की चर्चा तिलक नगर विधानसभा से चुनाव लडने की है. वहीं दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूडी चाहते हैं कि उनके रिश्तेदार को तुगलकाबाद से टिकट मिले जहां से वह सांसद बनने से पहले विधायक थे.

इस बीच सूत्रों ने कहा कि भाजपा सात फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा 19 जनवरी को करेगी जब पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी.

सूत्रों ने कहा कि भाजपा की ओर से उस दिन अपने अधिकतर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दिये जाने की उम्मीद है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में पार्टी के शीर्ष नेता चुनाव रणनीति पर चर्चा कर लेंगे.

Next Article

Exit mobile version