पंजाब कांग्रेस में बढते विद्रोह के बीच बाजवा ने की राहुल से मुलाकात

नयी दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अमरिंदर सिंह की ओर से विद्रोह का सामना करने वाले पंजाब कांग्रेस प्रमुख प्रताप सिंह बाजवा ने गुरूवार को यहां पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और पार्टी नेतृत्व के समक्ष अपना पक्ष रखा.बाजवा पंजाब कांग्रेस में विद्रोह का सामना कर रहे हैं क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 12:26 AM

नयी दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अमरिंदर सिंह की ओर से विद्रोह का सामना करने वाले पंजाब कांग्रेस प्रमुख प्रताप सिंह बाजवा ने गुरूवार को यहां पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और पार्टी नेतृत्व के समक्ष अपना पक्ष रखा.बाजवा पंजाब कांग्रेस में विद्रोह का सामना कर रहे हैं क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह उन्हें हटाने की मांग कर रहे हैं. बाजवा ने देर शाम राहुल से उनके यहां स्थित आवास पर मुलाकात की और उनके साथ कुछ समय बिताया.

सूत्रों ने कहा कि बाजवा ने पार्टी को सुदृढ करने तथा मादक पदार्थ, भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर राज्य की अकाली-भाजपा सरकार को घेरने के लिए अपनी ओर से उठाये गए कदमों की जानकारी दी.

बाजवा ने कथित तौर पर पार्टी आलाकमान को अमरिंदर के खुलेआम विद्रोह के बारे में जानकारी दी. उन्होंने इसके साथ ही राहुल को अमरिंदर और उनके समर्थकों के मुक्तसर में माघी मेला में कांग्रेस की राजनीतिक सभा में गैरमौजूद रहने के बारे में भी बताया.

बाजवा राहुल की पसंद थें जिन्हें अमरिंदर के स्थान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी समय मांगा है और वह कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं से मिलकर अपना पक्ष रखेंगे.

सूत्रों ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्टल भी पार्टी आलाकमान से मिलने के लिए दिल्ली में डेरा डाली हुई हैं. वह राज्य में कांग्रेस के पुनर्जीवित करने और नेतृत्व परिवर्तन पर अपने विचार रखना चाहती हैं.

Next Article

Exit mobile version