सोनिया संबंधित विवादास्पद पुस्तक भारत में अब उपलब्ध

नयी दिल्ली: स्पेन के लेखक जेवियर मोरो द्वारा सोनिया गांधी के जीवन पर कथारुपक आधार पर लिखी गयी पुस्तक अंतत: भारत में बिकनी शुरु हो गयी है. कुछ साल पहले कांग्रेस के विरोध के कारण यह पुस्तक भारत में प्रकाशित नहीं हो पायी थी. रोली बुक्स की निदेशक प्रिया कपूर ने ट्वीट कर कहा, ‘‘रेड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 2:16 AM
नयी दिल्ली: स्पेन के लेखक जेवियर मोरो द्वारा सोनिया गांधी के जीवन पर कथारुपक आधार पर लिखी गयी पुस्तक अंतत: भारत में बिकनी शुरु हो गयी है. कुछ साल पहले कांग्रेस के विरोध के कारण यह पुस्तक भारत में प्रकाशित नहीं हो पायी थी.
रोली बुक्स की निदेशक प्रिया कपूर ने ट्वीट कर कहा, ‘‘रेड साडी अब भारत में प्रकाशित हो गयी है.

अपनी प्रति प्राप्त करें.’’ यह पुस्तक सबसे पहले स्पेनिश भाषा में ‘‘एल सारी रोजो’’ शीर्षक से 2008 में प्रकाशित हुई थी. इस पुस्तक ने विवाद उत्पन्न कर दिया था क्योंकि कांग्रेस प्रमुख के वकील ने दावा किया था कि इसमें अर्धसत्य, असत्य, गलत बाते एवं मानहानिकारक बयान है. उन्होंने 2010 में मोरो को कानूनी नोटिस भी भेजा था. प्रकाशक के अनुसार 455 पृष्ठों की इस पुस्तक का मूल्य 395 रुपये रखा गया है और यह मूल कृति का भारतीय संस्करण है.

मोरो की इससे पूर्व आयी पुस्तक ‘‘पेशन इंडिया’’ 17 भाषाओं में अनुदित हुई थी. उन्होंने सोनिया की जीवन यात्रा की सूचनाएं करीबी मित्रों एवं सहयोगियों से एकत्रित की हैं.

Next Article

Exit mobile version