मुख्य चुनाव आयुक्त हरि शंकर ब्रह्मा आज संभालेंगे पदभार
नयी दिल्लीः चुनाव आयुक्त हरि शंकर ब्रह्मा को गुरुवार को नये मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में प्रोन्नत किया गया. वह शुक्रवार को कार्यभार संभालेंगे. वीएस संपत 65 वर्ष की आयु में गुरुवार को पद मुक्त हो गये. कानून मंत्रालय ने यहां एक बयान में कहा, ‘राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग में सबसे वरिष्ठ चुनाव आयुक्त […]
नयी दिल्लीः चुनाव आयुक्त हरि शंकर ब्रह्मा को गुरुवार को नये मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में प्रोन्नत किया गया. वह शुक्रवार को कार्यभार संभालेंगे. वीएस संपत 65 वर्ष की आयु में गुरुवार को पद मुक्त हो गये.
कानून मंत्रालय ने यहां एक बयान में कहा, ‘राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग में सबसे वरिष्ठ चुनाव आयुक्त एचएस ब्रह्मा को नया मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है.’ चुनाव आयुक्तों के बीच सबसे वरिष्ठ को मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त करने की परंपरा रही है.
ब्रह्मा की नियुक्ति के बाद सरकार तीन सदस्यीय चुनाव आयोग में एक चुनाव आयुक्त के रिक्त पद को भरने की प्रक्रिया आगे बढ़ायेगी. भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1975 बैच के आंध्रप्रदेश कैडर के अधिकारी ब्रह्मा (64)असम के रहनेवाले हैं.