” हिंदुस्तान के लोगों में बहुत गुस्सा है” : राहुल गांधी

अमेठी : राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को अमेठी में विकास के बारे में चर्चा की. राहुल अमेठा के ही कांग्रेस उपाध्यक्ष और क्षेत्र के सांसद हैं. उन्होंने भारतीयों को कहा की उनमें बहुत गुस्सा है है. राहुल ने कहा कि लोगों का गुस्सा देश के विकास में बाधक साबित हो सकता है.वे अमेठी के त्रिसुंडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2013 7:19 AM

अमेठी : राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को अमेठी में विकास के बारे में चर्चा की. राहुल अमेठा के ही कांग्रेस उपाध्यक्ष और क्षेत्र के सांसद हैं. उन्होंने भारतीयों को कहा की उनमें बहुत गुस्सा है है. राहुल ने कहा कि लोगों का गुस्सा देश के विकास में बाधक साबित हो सकता है.वे अमेठी के त्रिसुंडी में सीआरपीएफ के नव आरक्षी प्रशिक्षण केंद्र के शिलान्यास के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने एक संस्मरण साझा करते हुए बताया, ‘कुछ दिनों पहले पंजाब के एक विधायक उनसे मुलाकात के लिए आए. उन्होंने कहा कि वह इस जगह पहुंचकर हैरान हैं. वजह पूछने पर बताया कि 1980 से 1990 तक वह खालिस्तानी थे. देश तोड़ना चाहते थे. आज उनके सामने बैठे हैं. इस बात का उन्हें भरोसा नहीं हो रहा है.

मैंने उनसे कहा कि तब आपमें गुस्सा रहा होगा और आज गुस्सा उतर गया है. आप सिस्टम के अंग हैं. हिंदुस्तान को बनाना आपका मकसद है. दरअसल यह बदलाव शांति प्रक्रिया, मजबूत लोकतांत्रिक प्रक्रिया और विकास से आया है. ये तीन बातें मौजूद हों तो हिंदुस्तान को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है.

राहुल ने कहा कि आज पंजाब शांत है. वह देश को भोजन दे रहा है. पंजाब की शांति बहाली प्रक्रिया में सीआरपीएफ का बड़ा योगदान रहा. दरअसल हिंदुस्तान एक जगह भर नहीं बल्कि सोच है. ये सोच हम सबने मिलकर बनाई है.

उन्होंने कहा कि यहां नव आरक्षी प्रशिक्षण केंद्र खुलने से लोगों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ में यूपी के कुल 17 फीसदी लोग हैं. यूपी में खुलने वाला यह पहला केंद्र है.

राहुल ने केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे से केंद्रीय बलों के परिवार वालों की सहूलियतों पर खास ध्यान देने को कहा. कार्यक्रम के बाद राहुल गांधी केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह के साथ हेलीकाप्टर से दिल्ली रवाना हो गए.

Next Article

Exit mobile version