बोलीं किरण बेदी, पार्टी चाहेगी तो केजरीवाल के खिलाफ लडूंगी

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के एक दिन बाद किरण बेदी ने कहा कि यदि पार्टी चाहेगी तो वह आम आदमी पार्टी प्रमुख और अन्ना टीम के अपनेपूर्वसहयोगी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ेंगी.राजनीति में शामिल नहीं होने के अपने रुख में बदलाव के लिए आप की आलोचनाओं को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 2:06 PM

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के एक दिन बाद किरण बेदी ने कहा कि यदि पार्टी चाहेगी तो वह आम आदमी पार्टी प्रमुख और अन्ना टीम के अपनेपूर्वसहयोगी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ेंगी.राजनीति में शामिल नहीं होने के अपने रुख में बदलाव के लिए आप की आलोचनाओं को खारिज करते हुए किरण बेदी ने कहा कि वह अपनी पसंद तय करने के लिए स्वतंत्र हैं और मोदी के नेतृत्व के कारण उनकी ‘विरक्ति’ खत्म हो गयी है.

आगामी विधानसभा चुनाव में केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतरने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर पूर्व आईपीएस अधिकारी ने कहा ‘ निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव हमेशा पार्टी का फैसला होता है. मैं उनके फैसले के अनुसार चलूंगी. यदि वे चाहते हैं कि मैं उनके खिलाफ लडूं तो मैं लडूंगी, क्योंकि उन्हें मुझसे अधिक बेहतर पता है. वे मुझे हारने के लिए नहीं लेकर आए हैं, वे मुझे जीतने के लिए लेकर आए हैं.’
आम आदमी पार्टी ने कल उनके भाजपा में शामिल होने को ‘सदमा पहुंचाने वाला’ करार दिया था.पार्टी नेता संजय सिंह ने कहा था ‘यह दुखद है और आश्चर्य में डालने वाला भी है कि बेदी भाजपा में शामिल हो गयी हैं जिन्होंने कहा था कि वे हमेशा गैर राजनीतिक रहकर लोगों के मुद्दे उठाती रहेंगी.’
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी बेदी पर हल्के फुल्के अंदाज में कटाक्ष करते हुए कहा था कि उन्होंने भी किरण बेदी को राजनीति में आने के लिए मनाने की कोशिशें की थीं.

Next Article

Exit mobile version