Advertisement
राजधानी में घने कोहरे के कारण विलंब से चल रही हैं 87 ट्रेनें एवं 30 उडानें
नयी दिल्ली : दिल्ली में घने कोहरे के कारण आज रेलवे और हवाई यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ. कोहरे के वजह से 30 उड़ानें एवं 87 ट्रेनें विलंब से चल रही हैं. वहीं शहर में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस होने के कारण सुबह काफी ठंडी रही.मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया ‘शहर में […]
नयी दिल्ली : दिल्ली में घने कोहरे के कारण आज रेलवे और हवाई यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ. कोहरे के वजह से 30 उड़ानें एवं 87 ट्रेनें विलंब से चल रही हैं. वहीं शहर में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस होने के कारण सुबह काफी ठंडी रही.मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया ‘शहर में आज सुबह न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से थोड़ा अधिक है. दिल्ली की आर्द्रता 100 फीसदी रही, जबकि दृश्यता 200 मीटर दर्ज की गयी’.
खराब मौसम के चलते 87 ट्रेनों की सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं. उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने बताया ‘घने कोहरे के कारण राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों सहित उत्तर की ओर जाने वाली 87 ट्रेनें कई घंटे देरी से चल रही हैं’.
हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम एवं घने कोहरे के कारण 30 उडानों में भी विलंब हुआ. मौसम वैज्ञानिकों ने आज दोपहर के बाद मौसम साफ रहने की संभावना जतायी है. उन्होंने कहा ‘आज अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है’.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement