सुनंदा मामला : शशि थरूर से जल्द पूछताछ संभव

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने आज संकेत दिया कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर से विशेष जांच दल ( एसआईटी ) द्वारा ‘‘जल्द’’ ही पूछताछ की जाएगी जो उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय मौत मामले की जांच कर रहा है. बस्सी ने यहां पुलिस मुख्यालय के बाहर इस मामले में थरुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 4:16 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने आज संकेत दिया कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर से विशेष जांच दल ( एसआईटी ) द्वारा ‘‘जल्द’’ ही पूछताछ की जाएगी जो उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय मौत मामले की जांच कर रहा है. बस्सी ने यहां पुलिस मुख्यालय के बाहर इस मामले में थरुर से पूछताछ किए जाने के संबंध में सवाल किए जाने पर कहा,‘‘ मैं समझता हूं कि अगले कुछ दिन में , हमें जिन महत्वपूर्ण लोगों से पूछताछ करनी है उन सभी से पूछताछ की जाएगी. हम जल्द इसे पूरा करना चाहते हैं.

मैं समझता हूं कि एसआईटी जल्द ऐसा करेगी.’’ उन्होंने इन रिपोर्ट से भी इंकार किया कि करीब एक साल पुराने विसरा नमूने अब तक खराब हो गए होंगे और उन्हें विदेश भेजे जाने पर भी सुनंदा की मौत का कारण बने जहर की प्रकृति का खुलासा नहीं हो पाएगा.बस्सी ने कहा, ‘‘नमूनों को प्रिजरवेटिव के साथ रखा गया है , उनकी एक तय जीवन अवधि है. जब तक कि उन्हें रखने में कोई समस्या नहीं आयी हो या नमूने लेने के समय उन्हें सुरक्षित रखने के तौर तरीकों में कोई बात नहीं हो , वे खराब नहीं होंगे.’’बस्सी ने कल कहा था कि विसरा नमूनों को भेजे जाने के संबंध में एक ठोस फैसला अगले कुछ दिनों में किया जाएगा. पुलिस इन्हें अमेरिका या ब्रिटेन भेज सकती है.

Next Article

Exit mobile version