किरण बेदी के बाद बढ़ा भाजपा का कुनबा, शाजिया भी हुईं शामिल कहा, नयी शुरूआत हुई

नयी दिल्ली : कभी आम आदमी पार्टी (आप) की चर्चित नेता रहीं शाजिया इल्मी ने आज भाजपा का दामन थाम लिया. भाजपा में शामिल होने से पहले वह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिलीं. शाह ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्हें औपचारिक तौर पर भाजपा में शामिल किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 5:18 PM

नयी दिल्ली : कभी आम आदमी पार्टी (आप) की चर्चित नेता रहीं शाजिया इल्मी ने आज भाजपा का दामन थाम लिया. भाजपा में शामिल होने से पहले वह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिलीं. शाह ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्हें औपचारिक तौर पर भाजपा में शामिल किया गया. शाजिया ने इस मौके पर कहा, मैं पत्रकार रही हूं और देश में बदलाव लाना चाहती थी , इसलिए अन्ना के आंदोलन में शामिल हुई. अन्ना आंदोलन के बाद अब राजनीति में मैं नयी शुरुआत कर रही हूं.

आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि अराजकता और नकारात्मक राजनीति से हटना चाहिए. बदलाव की राजनीति से आगे बढ़कर हमें विकास की तरफ आगे बढ़ना होगा. उन्होंने कहा कि मैं छह महीने से सरकार का कामकाज देख रही हूं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बहुत प्रभावित हूं. मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहती लेकिन समाज के लिए काम करने को तैयार हूं. उन्होंने कहा कि मैंने कुछ नहीं मांगा. ट्विटर पर लग रहे आरोपों पर उन्होंने कहा कि मुझे बहुत बचकाना लग रहा है कि जिस तरह से पुराने ट्वीट को रिट्वीट किया जा रहा है.

इस मौके पर संगीत निर्देशक आनंद राज आनंद भी भाजपा में शामिल हुए. दोनों का भाजपा में स्वागत करने के लिए दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय समेत भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजुद थे. सतीश ने शाजिया और आनंद का स्वागत किया. उन्होंने शाजिया का परिचय देते हुए कहा कि यह आप पार्टी में रही हैं और चुनाव लड़ा लेकिन आज वह हमारे साथ हैं. भाजपा में शाजिया के आने से हमें फायदा होगा. इससे पहले शाजिया ने अध्­यक्ष अमित शाह से मुलाकात की . मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अमित शाह से मुलाकात बहुत अच्छी रही. उन्होंने मेरा जोरदार स्वागत किया.

शाजिया ने पहले ट्वीट करके इनकार किया था कि वह भाजपा में शामिल नहीं हो रही है. लेकिन जब उनसे मीडिया ने सवाल पूछा तो शांत रही और अब भाजपा में शामिल हो गयी. अन्ना आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था इसके बाद जब आंदोलन ने एक राजनीतिक पार्टी का रूप लिया तो शाजिया भी आम आदमी पार्टी शामिल हुआ. उन्होंने दिल्ली आरके पुरम से चुनाव लड़ा लेकिन हार गयीं.

पहले से खबरें आ रही थी कि शाजिया आज भाजपा में शामिल होंगी.अमित शाह से उनके घर जाकर मुलाकात के पहले शाजिया ने कहा कि केजरीवाल जी कमाल के शख्श हैं. उन्होंने मेरी कद्र नहीं की. किरन बेदी बेहतरीन प्रशासक हैं. दिल्ली, महाराष्ट्र या झारखंड नहीं है, इसलिए यहां अरविंद केजरीवाल की तरह एक मजबूत शख्शियत की जरूरत है. किरन जी दिल्ली के लिए बहुत मजबूत चेहरा हैं.

हालांकि अभी आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नयी दिल्ली से भाजपा का उम्मीदवार कौन होगा यह पार्टी की ओर से नहीं बताया गया है. शाजिया ने पहले ही कह दिया है कि वो नई दिल्ली से चुनाव नहीं लड़ने जा रही हैं.गौरतलब है कि कल ही अन्न आंदोलन के दौरान केजरीवाल की सहयोगी रहीं किरण बेदी ने भाजपा का दामन थामा है. जानकारों की माने तो इन दोनों के भाजपा में चले जाने से आप को नुकसान हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version