Loading election data...

भाजपा में जाने से पहले किरण बेदी ने मुझसे नहीं ली सलाह : अन्ना

मुंबई: लोकपाल आंदोलन में अपनी पूर्व सहयोगी रहीं किरण बेदी के भाजपा में शामिल होने के एक दिन बाद सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आज कहा कि पार्टी में शामिल होने से पहले पूर्व आईपीएस अधिकारी ने उनसे सलाह-मशविरा नहीं किया था. हजारे से जब उनके गांव रालेगण सिद्धि में संवाददाताओं ने पूछा कि भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 7:35 PM

मुंबई: लोकपाल आंदोलन में अपनी पूर्व सहयोगी रहीं किरण बेदी के भाजपा में शामिल होने के एक दिन बाद सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आज कहा कि पार्टी में शामिल होने से पहले पूर्व आईपीएस अधिकारी ने उनसे सलाह-मशविरा नहीं किया था.

हजारे से जब उनके गांव रालेगण सिद्धि में संवाददाताओं ने पूछा कि भाजपा में शामिल होने से पहले क्या बेदी ने उनके साथ सलाह-मशविरा किया था तो उन्होंने कहा, ‘‘नहीं.’’ यह पूछे जाने पर कि क्या बेदी उनके संपर्क में हैं तो उन्होंने कहा कि एक साल पहले हुए आंदोलन के बाद से वह रालेगण नहीं आई हैं और वह उनके संपर्क में नहीं हैं.
हजारे ने कहा, ‘‘भाजपा में शामिल होने का फैसला करने से पहले उन्होंने मुझे न तो फोन किया और न ही मुझसे बातचीत की.’’ गौरतलब है कि भाजपा में किरण बेदी कल शामिल हुई और उन्होंने आज भाजपा कार्यालय में कार्यकताओं को संबोधित किया. अन्ना की एक और सहयोगी शाजिया इल्मी भी आज भाजपा मे शामिल हो गयीं.

Next Article

Exit mobile version