कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी सूची, केजरीवाल से मुकाबला करेंगी किरण वालिया
नयी दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने लंबी चर्चा और सोच-विचार के बाद आज उम्मीदवारों की तीसरी सूची भी जारी कर दी. इसमें छह लोगों का नाम दिया गया है. कांग्रेस को तीसरी लिस्ट में ज्यादा सोच-समझ और विचार-विमर्श की जरूरत इसलिए भी पड़ी, क्योकि कांग्रेस अरविंद केजरीवाल के खिलाफ न्यू दिल्ली से कोई दमदार उम्मीदवार उतारना […]
नयी दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने लंबी चर्चा और सोच-विचार के बाद आज उम्मीदवारों की तीसरी सूची भी जारी कर दी. इसमें छह लोगों का नाम दिया गया है. कांग्रेस को तीसरी लिस्ट में ज्यादा सोच-समझ और विचार-विमर्श की जरूरत इसलिए भी पड़ी, क्योकि कांग्रेस अरविंद केजरीवाल के खिलाफ न्यू दिल्ली से कोई दमदार उम्मीदवार उतारना चाहती थी.
अब पार्टी ने केजरीवाल के खिलाफ किरण वालिया को मैदान में उतारा है. मोती नगर से राज कुमार मग्गो, तिलक नगर से से धुलीचंद लोहिया, संगम विहार से विशन स्वरूप अग्रवाल, बाबरपुर से जाकिर खान और करवाल नगर से सतनपाल दायमा को उम्मीदवार चुना गया है. कांग्रेस ने पहले दो सूची में कई सीटों से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
लिस्ट में दो पूर्ण सांसदों का नाम शामिल किया गया है. चुनाव कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष और दिल्ली की राजनीति में दशकों से सक्रिय अजय माकन सदर बाज़ार से चुनाव लड़ेंगे जबकि महाबल मिश्रा द्वारका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे. दूसरी लिस्ट में कांग्रेस ने अनुभवी कार्यकर्ताओं को जगह दी . इसमें प्रमुखता से जगह उन नेताओं को दी गई है जो लंबे समय से दिल्ली की राजनीति में सक्रिय है और दिल्ली की जनता में उनकी पहचान अच्छी है.