केजरीवाल ने साधा किरण और शाजिया पर निशाना

नयी दिल्ली : अपनी पूर्व सहयोगियों किरण बेदी और शाजिया इल्मी के आप पर नकारात्मक राजनीति के आरोप लगाने से निराश अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि जब कोई आम आदमी सत्ता में आने की कोशिश करता है तो इसे बर्दाश्त नही किया जाता. केजरीवाल ने कहा कि वह दिल्ली को बेहतर बनाने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 8:29 PM

नयी दिल्ली : अपनी पूर्व सहयोगियों किरण बेदी और शाजिया इल्मी के आप पर नकारात्मक राजनीति के आरोप लगाने से निराश अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि जब कोई आम आदमी सत्ता में आने की कोशिश करता है तो इसे बर्दाश्त नही किया जाता. केजरीवाल ने कहा कि वह दिल्ली को बेहतर बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जबकि भाजपा उन्हें हराने के लिए संघर्ष कर रही है.

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘रामलीला मैदान से प्रधानमंत्री ने और आज किरण जी तथा शाजिया ने भी कहा कि हम नकारात्मक राजनीति करते हैं. लेकिन जनता से मेरा सवाल है कि जो लोग देश को लूटते हैं, वे सत्ता में आते हैं और कोई कुछ नहीं कहता, लेकिन जब कोई आम आदमी सत्ता में आना चाहता है तो यह सहन नहीं किया जाता ?’’ गौरतलब है कि भाजपा ने आज लगातार दूसरे दिन आम आदमी पार्टी को झटका दिया और पार्टी की पूर्व नेता शाजिया इल्मी को शामिल कर लिया.
एक समय टीम अन्ना में अरविंद केजरीवाल की करीबी सहयोगी रहीं किरण बेदी कल भाजपा में शामिल हो गयीं.केजरीवाल ने कहा कि भाजपा केवल उन्हें हराने के लिए संघर्ष कर रही है.उन्होंने कहा, ‘‘आप सकारात्मक राजनीति कर रही है. हम कहते हैं कि 20 नये कॉलेज खोलेंगे, सरकारी स्कूलों को सुधारेंगे, दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे, दिल्ली के गांवों में बुनियादी ढांचे को सुधारेंगे.’’ केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने महिला सुरक्षा पर और भ्रष्टाचार तथा महंगाई रोकने के लिए व्यापक योजना बनाई है.’’

Next Article

Exit mobile version