17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी की वाहवाही पर कांग्रेस ने थरुर को आडे हाथ लिया

तिरुवनंतपुरम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लगातार तारीफ करने पर कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता शशि थरुर को आडे हाथों लिया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और एआईसीसी की अनुशासन समिति के अध्यक्ष एके एंटनी ने कहा कि पार्टी पहले भी मोदी की तारीफ करने पर थरुर को आगाह कर चुकी है, वहीं कांग्रेस प्रवक्ता पी […]

तिरुवनंतपुरम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लगातार तारीफ करने पर कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता शशि थरुर को आडे हाथों लिया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और एआईसीसी की अनुशासन समिति के अध्यक्ष एके एंटनी ने कहा कि पार्टी पहले भी मोदी की तारीफ करने पर थरुर को आगाह कर चुकी है, वहीं कांग्रेस प्रवक्ता पी सी चाको ने भी पार्टी सांसद को आडे हाथों लिया.

एंटनी ने यहां संवाददाताओं से कहा, पहले भी इस तरह के मौकों पर पार्टी ने थरुर को आगाह किया है. अनुशासन समिति ने मामले का अध्ययन किया था. मैं ताजा घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता क्योंकि अनुशासन समिति के प्रमुख के तौर पर मेरी कुछ सीमाएं हैं. वह कल कोलकाता में मोदी को लेकर थरुर की प्रशंसात्मक टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. हालांकि एंटनी ने थरुर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के सिलसिले में दर्ज हत्या के मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की.

उन्होंने कहा, कानून अपना काम करेगा. मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता. इससे पहले चाको ने आज कहा कि थरुर द्वारा मोदी की तारीफ बेवक्त और गैरजिम्मेदाराना तरीके से की गयी है. उन्होंने संकेत दिया कि पार्टी इस मुद्दे को गंभीरता से ले रही है.

चाको ने मीडियाकर्मियों से कहा, उनकी (थरुर की) बेवक्त और गैरजिम्मेदाराना तरीके से बोलने की आदत हो गयी है. पार्टी उनके विचारों से इत्तेफाक नहीं रखती. थरुर के कोलकाता में दिये बयान पर चाको ने कहा, मुझे नहीं पता कि उन्होंने किस संदर्भ में यह कहा था, लेकिन उनके विचारों से कांग्रेस इत्तेफाक नहीं रखती. थरुर ने कल एक पुस्तक विमोचन समारोह में मोदी की प्रशंसा की थी और लोकसभा चुनावों को जीतने के बाद खुद को बधाई देने के उनके तरीके को सराहा.

मोदी की तारीफ के चलते थरुर से नाराज केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पिछले साल अक्तूबर में उनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की थी जिसके बाद उनका नाम राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की सूची से हटा दिया गया था. तब थरुर ने स्वच्छता अभियान के लिए मोदी द्वारा नामित किये जाने के बाद इस पहल को सराहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें