Loading election data...

दिल्ली में स्वाइन फ्लू के 20 ताजा मामले सामने आये

नयी दिल्ली : राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को स्वाइन फ्लू के 20 नये मामले सामने आये. इस तरह से इस वर्ष इसके कुल मामले बढ़कर 98 हो गए. दिल्ली में अभी तक स्वाइन फ्लू से तीन व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. स्वाइन फ्लू के मामलों की समीक्षा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 12:15 AM

नयी दिल्ली : राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को स्वाइन फ्लू के 20 नये मामले सामने आये. इस तरह से इस वर्ष इसके कुल मामले बढ़कर 98 हो गए. दिल्ली में अभी तक स्वाइन फ्लू से तीन व्यक्तियों की मौत हो चुकी है.

स्वाइन फ्लू के मामलों की समीक्षा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित पांच सदस्यीय दल के सदस्य आर एन दास ने कहा, गुरुवार को 25 जांच में से छह संक्रमित हैं, जबकि शुक्रवार को पचास प्रतिशत मामले (163 जांच में से 20 संक्रमित) सामने आये.

हमने 11 जिला निगरानी अधिकारियों (डीएसओ) को पहले ही नामांकित कर दिया है जिन्होंने दवाओं का जायजा लिया है और निर्दिष्ट 22 अस्पतालों में एच1एन1 मामलों के इलाज में अपनाये जा रही मानक संचालन प्रकियाओं की जांच कर रहे हैं.

सरकार चार और प्रयोगशालाएं स्थापित करने की प्रक्रिया में है जिसमें से निजी और सरकारी क्षेत्रों में क्रमश: दो-दो स्थापित होंगी. वर्तमान में एच1एन1 की जांच के लिए आठ प्रयोगशालाएं हैं.. पांच निजी और तीन सरकारी.

Next Article

Exit mobile version