देश में विकसित पहला हल्का लडाकू विमान ”तेजस” कल वायुसेना को समर्पित

नयी दिल्ली : परियोजना मंजूर होने के 32 साल बाद देश में विकसित किया गया पहला हल्का लडाकू विमान (एलसीए) ‘तेजस’ कल भारतीय वायुसेना को सौंपे जाने की संभावना है. यह उस परियोजना के तहत देश में ही विकसित लडाकू विमानों को सेना में शामिल किए जाने की प्रक्रिया की शुरुआत होगी जिसमें पहले ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 12:27 AM

नयी दिल्ली : परियोजना मंजूर होने के 32 साल बाद देश में विकसित किया गया पहला हल्का लडाकू विमान (एलसीए) ‘तेजस’ कल भारतीय वायुसेना को सौंपे जाने की संभावना है. यह उस परियोजना के तहत देश में ही विकसित लडाकू विमानों को सेना में शामिल किए जाने की प्रक्रिया की शुरुआत होगी जिसमें पहले ही 17,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आ चुकी है.

सूत्रों ने बताया कि दूसरे शुरुआती परिचालनात्मक मंजूरी के बाद भारतीय वायुसेना को पहला एलसीए सौंपा जा रहा है जिसका मतलब है कि तेजस विभिन्न स्थितियों में उडाने भरने में सक्षम है. तेजस को पहली शुरुआती परिचालनात्मक मंजूरी जनवरी 2011 में दी गई थी. इस विमान का निर्माण सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ने किया है. इस साल के अंत तक अंतिम परिचालनात्मक मंजूरी दिए जाने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version