सर्वेक्षण: राहुल पर भारी मोदी, मिलेगी भाजपा को सफलता

नयी दिल्ली : ज्यों-ज्यों लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, अटकलों का बाजार गर्म होता जा रहा है. राजनीतिक विश्लेषक यह आकलन करने में जुटे हैं कि किस पार्टी को कितनी सीट मिलेगी और कौन सी पार्टी सत्तासीन होगी. इसी क्रम में सीएसडीएस-सीएनएन आईबीएन और द हिन्दू ने एक सर्वेक्षण किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2013 12:36 PM

नयी दिल्ली : ज्यों-ज्यों लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, अटकलों का बाजार गर्म होता जा रहा है.

राजनीतिक विश्लेषक यह आकलन करने में जुटे हैं कि किस पार्टी को कितनी सीट मिलेगी और कौन सी पार्टी सत्तासीन होगी. इसी क्रम में सीएसडीएस-सीएनएन आईबीएन और द हिन्दू ने एक सर्वेक्षण किया है.

इस सर्वेक्षण के आंकडों पर अगर गौर करें, तो ऐसा प्रतीत होता है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा जबरदस्त वापसी करने वाली है. साथ ही मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की जबरदस्त पकड है इसलिए यहां भी भाजपा को फायदा होगा.

इस ओपिनियन पोल के मुताबिक अगर जुलाई 2013 में लोकसभा चुनाव होते हैं तो बीजेपी का वोट शेयर 9 फीसदी बढ़कर 27 पर्सेंट हो जाएगा. इस वोट शेयर की बदौलत बीजेपी के खाते में 29-33 सीटें आएंगी. उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटें हैं.

संसद में सबसे ज्यादा सांसद इसी प्रदेश से आते हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश में बीजेपी की वापसी बड़ी बात है. 2009 में बीजेपी को उत्तर प्रदेश में महज 10 सीटों पर कामयाबी मिली थी.

दूसरी तरफ, कांग्रेस के वोट शेयर में 2 फीसदी की गिरावट आएगी. 2009 में कांग्रेस को 18 पर्सेंट वोट मिले थे जबकि 2013 में यह फिसलकर 16 पर्सेंट हो जाएगा. इसके साथ ही कांग्रेस को यूपी में 11-15 सीटें मिल सकती हैं. 2009 में कांग्रेस को यूपी से 21 सीटें मिली थीं.

सबसे भारी नुकसान बीएसपी को होने वाला है. 2009 में बीएसपी का वोट शेयर 28 पर्सेंट था जो 2013 में 21 पर्सेंट हो जाएगा. बीएसपी को 14-18 सीटें मिल सकती हैं. 2009 में बीएसपी को 20 सीटों पर कामयाबी मिली थी. समाजवादी पार्टी की हालत भी अच्छी नहीं है. समाजवादी पार्टी के 2009 के वोट शेयर 23 पर्सेंट के मुकाबले 2013 में एक फीसदी की गिरावट आएगी. इसके साथ ही एसपी यूपी में 17-21 सीटें जीत सकती है.

इस ओपिनियन पोल के मुताबिक यदि आज की तारीख में चुनाव होता है तो मध्य प्रदेश में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा. 2009 के आम चुनाव में बीजेपी का मध्य प्रदेश में वोट शेयर 43 फीसदी था जो कि 2013 में 7 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 50 पर्सेंट हो जाएगा. इसके साथ ही एमपी से बीजेपी के खाते में 21-25 सीटें आएंगी.

मध्य प्रदेश में कुल 29 लोकसभा सीटें हैं. 2009 में बीजेपी को 16 सीटों पर कामयाबी मिली थी तो कांग्रेस के खाते में 12 सीटें आई थीं. राजस्थान में भी कांग्रेस पर बीजेपी भारी पड़ने वाली है. 2009 में बीजेपी का वोट शेयर 37 पर्सेंट था जो कि 2013 में 7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 44 पर्सेंट हो जाएगा.

वहीं 2009 में कांग्रेस का वोट शेयर 47 पर्सेंट था जो कि 2013 में 3 पर्सेंट की गिरावट के साथ 44 पर्सेंट पर आ जाएगा. कांग्रेस और बीजेपी दोनों को 10-14 सीटें मिल सकती हैं. राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं. 2009 में बीजेपी को राजस्थान में महज 4 सीटों पर कामयाबी मिली थी, जबाकि कांग्रेस के खाते में 20 सीटें आई थीं.

Next Article

Exit mobile version