स्टालिन ने तमिल उपन्यासकार का समर्थन किया

चेन्नई : अपने उपन्यासों पर विवाद पैदा होने के बाद साहित्य जगत से खुद को अलग करने वाले तमिल लेखक पेरुमल मुरुगन का समर्थन करते हुए द्रमुक नेता एमके स्टालिन ने कहा कि इस लेखक को असहिष्णु लोग निशाना बना रहे हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है, तमिल उपन्यासकार और लेखक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 2:42 AM

चेन्नई : अपने उपन्यासों पर विवाद पैदा होने के बाद साहित्य जगत से खुद को अलग करने वाले तमिल लेखक पेरुमल मुरुगन का समर्थन करते हुए द्रमुक नेता एमके स्टालिन ने कहा कि इस लेखक को असहिष्णु लोग निशाना बना रहे हैं.

उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है, तमिल उपन्यासकार और लेखक पेरुमल मुरुगन को असहिष्णु लोगों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है जिन्हें कट्टरपंथियों से प्रेरणा और समर्थन मिल रहा है. उनका एकमात्र लक्ष्य शांति एवं स्वतंत्रता से प्रेम करने वाले तमिलनाडु के नागरिकों के बीच दरार पैदा करना है. गौरतलब है कि मुरुगन की प्रतिक्रिया से साहित्य जगत स्तब्ध रह गया था और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बहस छिड गई.

Next Article

Exit mobile version