14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री द्वारा सह-रचित कलाकृति 1.30 करोड़ रुपये में नीलामी

नयी दिल्ली : कलाकार सतीश गुप्ता के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सह-रचित कलाकृति की नीलामी से 1.30 करोड़ रुपये प्राप्त हुए. मशहूर क्रिकेटर कपिल देव की अध्यक्षता वाले गैर-सरकारी संगठन ‘खुशी’ द्वारा आयोजित ‘इंडिया ऑन कनवास’ नाम की नीलामी कल शाम यहां ब्रिटिश उच्चायुक्त के आवास पर हुई जिसमें ‘अपेक्षा से ज्यादा’ राशि […]

नयी दिल्ली : कलाकार सतीश गुप्ता के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सह-रचित कलाकृति की नीलामी से 1.30 करोड़ रुपये प्राप्त हुए. मशहूर क्रिकेटर कपिल देव की अध्यक्षता वाले गैर-सरकारी संगठन ‘खुशी’ द्वारा आयोजित ‘इंडिया ऑन कनवास’ नाम की नीलामी कल शाम यहां ब्रिटिश उच्चायुक्त के आवास पर हुई जिसमें ‘अपेक्षा से ज्यादा’ राशि प्राप्त हुई.

इस कार्यक्रम में कई कलाकृतियों को अपेक्षित कीमतों से ज्यादा हासिल हुई. आयोजकों ने एक बयान में कहा, ’75 फीसदी कलाकृतियां बेची गईं जिसमें सबसे ज्यादा दिलचस्पी उस कलाकृति में थी जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कलाकार सतीश गुप्ता ने मिलकर बनाई. यह कलाकृति 1.30 करोड़ रुपये में नीलाम हुई.

गुप्ता ने अपनी कलाकृति ‘ओम नमो शिवाय’ को ‘चित्रकला एवं शिल्पकला का मिश्रण’ बताया है जिसका मकसद भगवान शिव को श्रद्धांजलि अर्पित करना है. उन्होंने कहा, ‘ओम नमो शिवाय भगवान शिव के लिए मंत्र है. प्रधानमंत्री को भी नमो कहा जाता है. मैंने अपनी कलाकृति में दोनों को जोडने की कोशिश की है. प्रधानमंत्री ने मेरे काम को सराहा और मेरे कनवास पर कुछ चीजें पेंट भी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें