टीआरपी के दौड़ में बौरा गया है मीडिया : दिग्विजय

नयी दिल्ली : अपनी ही पार्टी की सांसद पर टंच माल की टिप्पणी करने को लेकर विवादों में आये कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आज मीडिया पर हमला करते हुए इन विवादों के लिए टीआरपी की दौड़ को जिम्मेदार ठहराया. दिग्विजय सिंह ने आज सुबह ट्विटर पर लिखा, टीआरपी की दौड़ में मीडिया बौरा गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2013 12:42 PM

नयी दिल्ली : अपनी ही पार्टी की सांसद पर टंच माल की टिप्पणी करने को लेकर विवादों में आये कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आज मीडिया पर हमला करते हुए इन विवादों के लिए टीआरपी की दौड़ को जिम्मेदार ठहराया.

दिग्विजय सिंह ने आज सुबह ट्विटर पर लिखा, टीआरपी की दौड़ में मीडिया बौरा गया है. लोगों की प्रशंसा में आम तौर पर इस्तेमाल होने वाले शब्दों को लैंगिक टिप्पणी का तमगा दिया जा रहा है.

दुखद. अपनी दूसरी ट्वीट में उन्होंने लिखा कि सौ टंच माल का मतलब सौ फीसदी शुद्ध होता है. और मीडिया इसे लैंगिक टिप्पणी बता रही है. राजनेताओं पर निशाना साधने की बजाय पहले उसे खुद में आत्म निरीक्षण करना चाहिए.

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी की सांसद मीनाक्षी नटराजन को सौ टंच माल (पूरी तरह शुद्ध) बताने वाले दिग्विजय अपनी इस टिप्पणी को लेकर विवादों में घिर गए हैं.

मध्य प्रदेश के मंदसौर में गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा था, हमारे पार्टी की सांसद, मीनाक्षी नटराजन एक गांधीवादी, सरल और ईमानदार नेता है. वह अपने संसदीय क्षेत्र में जगह- जगह जाती रहती हैं. मैं राजनीति का अनुभवी जौहरी हूं और मीनाक्षी सौ टंच खरा (पूरी तरह शुद्ध) मालहैं.

भाजपा ने दिग्विजय सिंह की इस टिप्पणी की कड़ी निंदा की थी. भाजपा नेता विनय कटियार ने कहा कि दिग्विजय अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं और उन्हें तत्काल उपचार की आवश्यक्ता है.

वहीं कांग्रेस के लिए भी अपने नेता की इस टिप्पणी का बचाव करना मुश्किल हो रहा था. पार्टी प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने इससे जुड़े सवालों से बचते हुए कहा कि उन्होंने ऐसी कोई बात सुनी ही नहीं है.कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के ‘टंच माल’ वाले बयान के बचाव में खुद मीनाक्षी नटराजन उतर आई हैं. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह ने उनकी तारीफ में ऐसा कहा था, इसलिए इस मामले को तूल दिए जाने की जरूरत नहीं है. वहीं, कांगेस नेता रेणुका चौधरी ने भी कहा कि दिग्विजय सिंह का वह कमेंट मीनाक्षी नटराजन के लिए कंप्लीमेंट था.

आज तक से बातचीत करते हुए सांसद मीनाक्षी नटराजन ने दिग्विजय‍ सिंह का पक्ष लिया. वहीं, दिग्विजय सिंह ने मामले पर सफाई देते हुए कहा, ‘मैंने चैनलों पर अपना बयान देखा है, उसे गलत तरीके से पेश किया गया है. जो लोग मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रह हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा.’

Next Article

Exit mobile version