देहरादून : उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में आज मौसम साफ है हालांकि कुछ एक जगहों पर रुक-रुक कर बारिश होने से भूस्खलन की घटनाएं हुईं जिससे कई मार्ग अवरुद्ध हो गये. राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार आज ज्यादातर हिस्सों में फिलहाल मौसम साफ रहने की खबर है हालांकि कुछ स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश होने की खबर है.
उत्तरकाशी जिले में धरासू-नालूपानी के पास ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन हो जाने से यातायात बाधित हो गया वहीं ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग भी कालेश्वर के पास भूस्खलन के कारण बंद हो गया है.
सूत्रों ने बताया कि मार्गोंको खोलने के प्रयास किये जा रहे हैं.उत्तरकाशी और चमोली में कई जगहों पर बारिश जारी रहने से भागीरथी और अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है और प्रशासन की इस पर नजर है.