नागपुर : भाकपा के पूर्व महासचिव एबी बर्धन को रक्तचाप बढने के बाद यहां एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.
उनके करीबी मोहन शर्मा ने कहा, ‘‘पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होने यहां आए कामरेड बर्धन अचानक बीमार हो गये और व्यस्त कार्यक्रम के कारण उन्हें थकान हो गई.’’ बर्धन :90: को समाज को उनके योगदान के लिए 18 जनवरी को शहर में सम्मानित किया जाना है.