Advertisement
महिला सुरक्षा के लिए राजधानी में शुरू की गयी नयी कैब सेवा ”मेरु ईव”
नयी दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नयी कैब सेवा शुरू की गयी है. पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी ने कैब सेवा ‘मेरु ईव’ की शुरूआत की. इस कैब में सिर्फ महिला ड्राइवर होंगी.बस्सी और मेरुईवके मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पहवा ने 25 कैब के साथ इस सेवा को शुरू किया है. इस मौके पर उन्होंने कहा […]
नयी दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नयी कैब सेवा शुरू की गयी है. पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी ने कैब सेवा ‘मेरु ईव’ की शुरूआत की. इस कैब में सिर्फ महिला ड्राइवर होंगी.बस्सी और मेरुईवके मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पहवा ने 25 कैब के साथ इस सेवा को शुरू किया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अगले कुछ महीने में इसकी संख्या बढ़कर 300 हो जाएगी.
इन कैब में महिला ड्राइवर के अलावा वीडियो रिकार्डिंग सुविधा वाले 3जी चालित मोबाइल फोन, मुसीबत के समय के लिए कॉल नंबर, पैपर स्प्रे, महिला हेल्पलाइन नंबर आदि होंगे.बस्सी ने कहा कि यदि महिलाएं चाहती हैं कि पुरुष ड्राइवर कैब से उन्हें घर तक न छोड़े तो उनके लिए यह विकल्प है.
उबर बलात्कार कांड की चर्चा करते हुए पहवा ने कहा ‘पिछले महीने की इस घटना ने हमें सड़कों को और सुरक्षित बनाने के लिए प्रयास करने पर बाध्य किया है.’दिल्ली पुलिस ने इस कैब सेवा की ड्राइवरों को गाड़ी चलाने के अलावा आत्मरक्षा का भी प्रशिक्षण दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement