राजधानी में छाया घना कोहरा, दर्जनों ट्रेनें और उड़ानें प्रभावित
नयी दिल्ली: आज भी राजधानी दिल्ली घने कोहरे से लिपटा है. कोहरे की वजह से 30 विमानों और 55 ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई है. वहीं न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.सुबह के साढ़े पांच बजे दिल्ली में दृश्यता 800 मीटर रही जो साढे आठ बजे सुबह घटकर 50 मीटर दर्ज की […]
नयी दिल्ली: आज भी राजधानी दिल्ली घने कोहरे से लिपटा है. कोहरे की वजह से 30 विमानों और 55 ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई है. वहीं न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.सुबह के साढ़े पांच बजे दिल्ली में दृश्यता 800 मीटर रही जो साढे आठ बजे सुबह घटकर 50 मीटर दर्ज की गयी.
इससे सड़कों पर चल रहे वाहनों को हेडलाइट जलाना पडा. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया ‘सुबह में साढ़े आठ बजे नमी का स्तर 100 प्रतिशत रहा.’ हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि कोहरे के कारण 30 विमानों की उड़ान में देरी हुई है.
खराब मौसम के कारण राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस और दूरंतो जैसी ट्रेनों समेत 55 ट्रेनों की सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुईं. उत्तरी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया ‘कोहरे की वजह से पंजाब मेल, ब्रह्मपुत्र मेल और उड़ीसा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी कई घंटे देरी से चल रही है.’
मौसम विभाग ने दिन में साफ मौसम और तापमान 20 डिग्री के आसपास रहने का पूर्वानुमान जाहिर किया है.