चेन्नई : चेन्नई एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया जब एयर इंडिया के पायलट ने फ्लाइट इंजीनियर को एक जोरदार मुक्का मार दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पायलट का मुक्का पड़ते ही इंजीनियर के नाक से खून बहने लगा.इस घटना की वजह से एयर पोर्ट पर फ्लाईट दो घंटे तक खड़ी रही.
बताया जा रहा है कि मारपीट की इस घटना के बाद फ्लाइट इंजीनियर इस बात पर जोर दे रहा था कि पायलट के खिलाफ केस दर्ज किया जाना चाहिए. इस घटना के बाद पायलट मानिकलाल ने खुद को काफी देर तक कौकपिट में ही बंद कर लिया था. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
उड़ान भरने से ठीक पहले अमेरिका जा रहे एयर इंडिया के एक विमान के पायलट ने एक ग्राउंड इंजीनियर से कथित तौर पर मार पीट की जिसके बाद उसे ड्यूटी से बाहर कर दिया गया और घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं. 122 यात्रियों के विमान पर सवार होने के बाद पायलट की ग्राउंड इंजीनियर के साथ कथित तौर पर बहस हो गयी.
इससे विमान की उडान में तीन घंटे से ज्यादा की देरी हो गयी. एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘विमान के कमांडर (पायलट) को रोस्टर से हटा दिया गया. प्रबंधन मामले की जांच कर रहा है.’ विमान कंपनी के सूत्रों ने बताया कि इंजीनियर को गाल पर मामूली चोट आयी है. उसे चिकित्सकीय सहायता दी गयी. दिल्ली होकर अमेरिका जाने वाले विमान को सुबह में 8.45 बजे उडान भरनी थी लेकिन यह दिन में 11 बजकर 45 मिनट पर रवाना हुआ.