नयी दिल्ली : योग गुरू रामदेव ने भाजपा नेता किरन बेदी के मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पर मुहर लगाई है. उन्होंने कहा की दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए किरन बेदी सही उम्मीदवार है. बाबा रामदेव ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और नेता अरविंद केजरीवाल से किरन बेदी को बेहतर प्रशासक बताया.
सीएनएन आइबीएन से बातचीत के दौरान रामदेव ने कहा कि किरन बेदी में सीएम बनने के सारे गुण मौजूद हैं. वह प्रथम महिला आइपीएस हैं. उनके पास एक विजन है.
अरविंद केजरीवाल और किरन बेदी के एक साथ अन्ना आंदोलन से जुडे होने के सवाल पर रामदेव ने कहा कि वह देश के हित में किया गया आंदोलन था. किरन बेदी एक ईमानदार छवि की नेता हैं जो दिल्ली को बेहतर समझ सकतीं हैं. बाबा रामदेव ने कहा कि मेरा आशिर्वाद किरण बेदी के साथ है.
रामदेव ने कहा मैं ज्यादा केजरीवाल के विषय में नहीं कहना चाहता. वह अपनी भूल सुधारने के प्रयास में लगे हुए हैं. केजरीवाल एक – दो महीने का बिजली बिल माफ कर सकते हैं. उससे ज्यादा उनके पास दिल्ली वालों को देने के लिए कुछ नहीं हैं.
नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि दिल्ली का भला तब हो सकता है जब यहां भाजपा की सरकार आये क्योंकि केंद्र सरकार का दिल्ली पर ज्यादा प्रभाव रहता है. दिल्ली में भाजपा की सरकार बनती है तो यहां की जनता को कुछ मिलने की उम्मीद है.
गौरतलब है कि दिल्ली में भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच सीधी टक्कर का अंदाजा लगाया जा रहा है.