अजय माकन ने केजरीवाल का शपथ पत्र दिखाकर उसपर बोला हमला

नयी दिल्लीः कांग्रेस नेता और दिल्ली विधानसभा चुनाव कैंपेन के प्रमुख अजय माकन ने आज केजरीवाल पर हमला बोला. उन्होंने केजरीवाल द्वारा 7 जून 2013 को पेश हलफनामे का हवाला देते हुए आज कहा कि केजरीवाल ने अपने शपथ पत्र में कहा था कि वह लाल बत्ती वाली गाडियों का इस्तेमाल नहीं करेंगे. लेकिन क्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 2:42 PM

नयी दिल्लीः कांग्रेस नेता और दिल्ली विधानसभा चुनाव कैंपेन के प्रमुख अजय माकन ने आज केजरीवाल पर हमला बोला. उन्होंने केजरीवाल द्वारा 7 जून 2013 को पेश हलफनामे का हवाला देते हुए आज कहा कि केजरीवाल ने अपने शपथ पत्र में कहा था कि वह लाल बत्ती वाली गाडियों का इस्तेमाल नहीं करेंगे.

लेकिन क्या मुख्यमंत्री बनने के बाद उसके आगे-पीछे लाल बत्ती वाली गाडियां चलनी बंद हो गयी थी. माकन ने शपथ पत्र के ही हवाले से आगे बताया कि केजरीवाल ने कहा था कि वह सुरक्षा नहीं लेगा और एक आम आदमी की तरह रहेंगे. लेकिन क्या सीएम बनने के बाद उसने बिल्कुल ही सुरक्षा नहीं ली थी.

उन्होंने बंगले का जिक्र भी किया. माकन के अनुसार केजरीवाल ने कहा था कि हम बंगले का इस्तेमाल नहीं करेंगे और आम आदमी की तरह सामान्य घर में रहेंगे. लेकिन सीएम बनने के बाद उसने दो-दो बंगलों का इस्तेमाल किया वह भी काफी महंगे-महंगे.

Next Article

Exit mobile version