भाजपा में बेदी के प्रवेश पर हमें कोई नाराजगी नहीं : आरएसएस
नयी दिल्ली : आरएसएस ने इन रिपोर्टों को आज निराधार बताया कि उसके प्रमुख मोहन भागवत भाजपा में पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी के प्रवेश पर नाराज है और कहा कि कुत्सित इरादे से आरएसएस और सरकार के बीच दरार की बात पेश की जा रही है. आरएसएस प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने ट्वीटर पर […]
नयी दिल्ली : आरएसएस ने इन रिपोर्टों को आज निराधार बताया कि उसके प्रमुख मोहन भागवत भाजपा में पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी के प्रवेश पर नाराज है और कहा कि कुत्सित इरादे से आरएसएस और सरकार के बीच दरार की बात पेश की जा रही है.
News Dr Mohan Bhagwatji disapproving KiranBedi's entry2BJP is baseless. Its an evil design2show a rift between RSS&Govt:
Dr Manmohan Vaidya— Swyamsevak (@SanghParivarOrg) January 17, 2015
आरएसएस प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने ट्वीटर पर कहा, भाजपा में किरण बेदी के प्रवेश को डा. भागवतजी की ओर से अस्वीकार करने की खबर निराधार है. कुत्सित इरादे से आरएसएस और सरकार के बीच दरार प्रदर्शित की जा रही है. इस तरह की रिपोर्टें थीं कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के पहले बेदी को भाजपा में लेने और उनकी बडी छवि पेश करने पर भागवत को एतराज है.
बेदी गुरुवार को भाजपा में शामिल हुईं. वह और केजरीवाल दोनों टीम अन्ना के सदस्य थे जिसने संप्रग सरकार के दौरान लोकपाल अधिनियम लाने के लिए अभियान चलाया था.
भाजपा में शामिल होने से पहले बेदी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात की थी और कहा था कि वह मोदी से प्रेरित हैं.