जिसकी मौत पर हुआ बवाल वह जिंदा घर लौटा
संबलपुर : ओड़िशा के देवगढ़ जिले में एक युवक घर लौट आया है जिसके बारे में कहा जा रहा था कि उसकी हत्या कर दी गयी है और पुलिस ने इस आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार भी किया था. पुलिस ने देवगढ़ जिले के बिजयनगर के रहने वाले दिव्यशंकर गरतिया की कथित हत्या के […]
संबलपुर : ओड़िशा के देवगढ़ जिले में एक युवक घर लौट आया है जिसके बारे में कहा जा रहा था कि उसकी हत्या कर दी गयी है और पुलिस ने इस आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार भी किया था. पुलिस ने देवगढ़ जिले के बिजयनगर के रहने वाले दिव्यशंकर गरतिया की कथित हत्या के संबंध में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. गरतिया भुवनेश्वर में गुरुकुल इंजीनियरिंग कालेज में डिप्लोमा का छात्र है.
पुलिस के अनुसार दिव्यशंकर और उसके मित्रों ने आठ जुलाई को एक पार्टी की थी. इस पार्टी के बाद दिव्यशंकर घर नहीं लौटा. इसके बाद उसके पिता ने 12 जुलाई को पुलिस में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस को 16 जुलाई को देवगढ़ जिले में एक सड़ी गली लाश मिली जिसकी पहचान नहीं हो सकी. पुलिस ने दिव्यशंकर के अभिभावकों को लाश की पहचान के लिए बुलाया था. परिवार ने दावा किया कि शव दिव्य शंकर का ही है.
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिवार को सौंप दिया. दिव्य शंकर के घरवालों की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला भी कर लिया था. लेकिन दिव्यशंकर कल घर लौट आया. इसके पहले उसने बुधवार की रात भुवनेश्वर से फोन पर अपने पिता से बातचीत की थी.