नयी दिल्लीः आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को नयी दिल्ली सीट से टक्कर देने वाली कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार किरण वालिया ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उनपर निशाना साधा. केजरीवाल ने जनता से बहुत सारे वादे किये पर उसे निभा नहीं पाये. उन्होंने कहा, अपने वादों को नहीं निभाने पर जब जनता उनसे सवाल पूछने गयी, तो डरकर छत पर चढ़ गये. उन्होंने सादा जीवन बिताने के लिए शपथ पत्र दिया था.
लेकिन उस पर कायम नहीं रहे. महात्मा गांधी को सादा जीवन बिताने के लिए कभी शपथ पत्र नहीं देना पड़ा. मैं केजरीवाल का पर्दाफाश करूंगी. केजरीवाल का यूटर्न एतिहासिक है.प्रेस कॉन्फ्रेस में वालिया ने भाजपा पर भी निशाना साधा लेकिन विशेष तौर पर उन्होंने आप पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के उन वादों की याद दिलायी जो वह नहीं निभा पाये. उन्होंने कहा एक पुलिस वाले के तबादले के लिए दिल्ली का मुख्यमंत्री सड़क पर उतर गया. 26 जनवरी जैसे लोकतांत्रिक पर्व में बाधा पहुंचाने की कोशिश की. जनता अब उन्हें समझ गयी है. सरकार चलाना इतना आसान नहीं है.
हमारे साथ भी यह सब होता है लेकिन हम वादा सोच समझकर कर करते हैं. उन्होंने अनुबंध पर काम कर रहे कर्मचारियों को नियमित करने की बात कही थी. लेकिन यह वादा भी नहीं निभा पाये. गौरतलब है कि कल कांग्रेस ने अपनी तीसरी उम्मीदवारों की सूची में छह सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी. इसी लिस्ट में नयी दिल्ली से किरण वालिया का नाम शामिल था.
पिछली बार इसी सीट से केजरीवाल ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षिता को हराया था.कांग्रेस पिछली बार आप पार्टी को गंभीरता से नहीं ले रही थी जिसके कारण उन्हें दिल्ली में काफी नुकसान झेलना पड़ा. कांग्रेस इस बार अपनी पूरी क्षमता के साथ चुनाव मैदान में है. कांग्रेस , आप और भाजपा पर निशाना साधने का एक मौका भी हाथ से नहीं जाने देना चाहती.