नयी दिल्ली :दिल्ली सरकार ने शहर को भूखमुक्त बनाने के लिए महत्वाकांक्षी खाद्य सुरक्षा योजना को लागू करने के लिए सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को अंतिम रुप दे दिया है. यह योजना राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर 20 अगस्त को शुरु की जाएगी.
दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि दिल्ली देश में यह योजना शुरु करने वाला पहला राज्य होगा.योजना 20 अगस्त को शुरु की जाएगी लेकिन लाभार्थियों को पहले सितंबर से ही खाद्यान्न का अधिकार मिलेगा.मुख्यमंत्री ने यहां सभी मंत्रियों के साथ संवाददाता सम्मेलन में कहा, इस योजना को अक्षरश: लागू करने के लिए कटिबद्ध हैं. इस योजना से हम दिल्ली को भूख-मुक्त बनाएंगे.दिल्ली में नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में इस लोकलुभावन कदम के महत्व पर विचार करते हुए शीला दीक्षित ने इस माह के प्रारंभ में कहा था कि दिल्ली देश में यह योजना लागू करने वाला पहला राज्य होगा.
कांग्रेस अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले लायी जा रही इस योजना को पासा पलटने वाला मानकर चल रही है.