अगले लोकसभा चुनाव तक 20 राज्यों में भाजपा के मुख्यमंत्री होंगे : जावडेकर
जयपुर: केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश जावडेकर ने दिल्ली विधान सभा चुनाव में भाजपा के पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का आज दावा करते हुए कहा कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले देश के बीस राज्यों में भाजपा की सरकार होगी. केंद्रीय वन, पर्यावरण और जलवायु राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने […]
जयपुर: केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश जावडेकर ने दिल्ली विधान सभा चुनाव में भाजपा के पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का आज दावा करते हुए कहा कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले देश के बीस राज्यों में भाजपा की सरकार होगी.
केंद्रीय वन, पर्यावरण और जलवायु राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने यहां भाजपा प्रदेश मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि किरण बेदी और शाजिया इल्मी के भाजपा में शामिल होने का जनता ने स्वागत किया है.
जावडेकर ने एक प्रश्न के जवाब में कहा, ‘‘दिल्ली में पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेंगे. दिल्लीवासियों को स्थिर शासन मिलेगा.’’ उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले 20 राज्यों में भाजपा के मुख्यमंत्री होंगे.जावडेकर ने जम्मू कश्मीर में सरकार गठन के बारे में कहा कि कौन मुख्यंमत्री बनेगा, इसका इंतजार कीजिए.
उन्होंने नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्य और उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले 236 दिनों में हर मंत्रलय में कई महत्वपूर्ण फैसले किए गए.उन्होंने कहा कि सरकार ने देशवासियों को महंगाई से राहत दिलाई है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आयी है.उन्होंने डीजल और पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क बढाए जाने को उचित ठहराते हुए कहा कि यह ‘‘संतुलन करने की कार्रवाई है.’’ जावडेकर ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए कहा कि वे गैरजिम्मेदारी से काम कर रही हैं. उन्होंने कहा, ‘‘राज्यसभा में कार्यवाही बाधित करना इसका प्रमाण है.’’