स्मृति ईरानी ने आईआईएम विशाखापत्तनम की आधारशिला रखी
विशाखापत्तनम: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आज कहा कि केंद्रीय शैक्षणिक संस्थाओं की स्थापना के कार्य को तेजी से आगे बढाने के लिए जल्द ही कार्य बल का गठन किया जायेगा जैसा कि आंध्रप्रदेश में राज्य पुनर्गठन अधिनियम में आश्वस्त किया गया है.स्मृति ने आज विशाखापत्तनम तिले के आनंदपुरम मंडल में गंभीरम […]
विशाखापत्तनम: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आज कहा कि केंद्रीय शैक्षणिक संस्थाओं की स्थापना के कार्य को तेजी से आगे बढाने के लिए जल्द ही कार्य बल का गठन किया जायेगा जैसा कि आंध्रप्रदेश में राज्य पुनर्गठन अधिनियम में आश्वस्त किया गया है.स्मृति ने आज विशाखापत्तनम तिले के आनंदपुरम मंडल में गंभीरम गांव में एक नये भारतीय प्रबंध संस्थान की आधारशिला रखी. उनका आश्वासन राज्य के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के आग्रह के जवाब में सामने आया है.
उन्होंने कहा कि राजग सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ सुधार लाने को प्रतिबद्ध है.केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि आर्थिक सुधार वक्त की जरुरत है. नये आईआईएम विश्वस्तरीय पेशेवर तैयार करेगा और राज्य ज्ञान का केंद्र बनेगा. इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि शिक्षा उनकी सरकार की प्राथमिकता है और केंद्र को आंध्रप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के प्रावधानों की याद दिलायी.